iQOO Neo 7 Racing Edition 29 दिसम्बर को होगा लॉन्च, जानिए फीचर, डिजाइन और कीमत के बारे 

0
400
iQOO Neo 7 Racing Edition

आज समाज डिजिटल, iQOO Neo 7 Racing Edition : iQOO ने अपने नए फ्लैगशिप फोन iQOO Neo 7 Racing Edition के लॉन्चिंग की तैयारियां पूरी कर ली है। बाजार में यह फोन कल यानि 29 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। 

लेकिन ऑफिशियल लॉन्चिंग से ठीक पहले इस प्रीमियम स्मार्टफोन के फीचर रिवील हो गए हैं। इस फोन के साथ Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट और 16 जीबी तक की रैम का सपोर्ट मिलेगा। आईकू नियो 7 रेसिंग एडिशन को 5,000 एमएएच की बैटरी और 120 वाट फास्ट चार्जिंग से लैस किया जाएगा। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। 

बता दें कि कंपनी ने कुछ महीने पहले आईक्यू निओ 7 और निओ 7 एसई को ग्लोबल मार्केट में उतारा था, जिसको लोगों ने खूब पसंद किया। आइए जानते हैं iQOO Neo 7 Racing Edition के बारे में-

iQOO Neo 7 Racing Edition Specifications

आईकू नियो 7 दुनिया का पहला फोन था जिसे Dimensity 9000 Plus प्रोसेसर से लैस किया गया था। वहीं अब आईकू नियो 7 रेसिंग एडिशन को स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 से लैस किया जाएगा। फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा। वहीं कंपनी ने पिछले दिनों iQOO Neo 7 के रेसिंग एडिशन का टीजर रिलीज किया था, जिसमें E5 AMOLED डिस्प्ले दी गई थी। वहीं इसकी स्क्रीन पिछले डिवाइसेज के मुकाबले 25 प्रतिशत कम पावर कंज्यूम करेगी। इसका साइज 6.78 इंच और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। 

आईकू नियो 7 रेसिंग एडिशन में 8 जीबी, 12 जीबी और 16 जीबी LPDDR5 रैम वेरियंट ऑप्शन मिलेगा। वहीं फोन की स्टोरेज की बात करें तो इसके साथ 512 जीबी तक की स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। 

बैटरी और कैमरा डिटले

पावर के लिए स्पेशल एडिशन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। कंपनी की माने तो इसकी बैटरी केवल 8 मिनट में 1 से 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी। वही कैमरा क्वालिटी की बात करें तोiQOO Neo 7 के रेसिंग एडिशन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50MP का मेन लेंस होगा। हालांकि, अभी तक अन्य सेंसर्स और फ्रंट कैमरा की जानकारी नहीं मिली है और न ही कीमत को लेकर कोई अपडेट मिला है।

iQOO 11 जल्द होगा भारत में होगा लॉन्च

आईक्यू निओ 7 के रेसिंग एडिशन के अलावा अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस iQOO 11 को अगले महीने 13 जनवरी को लॉन्च करने वाली है। स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का E6 AMOLED डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसमें स्मूथ फंक्शन के लिए Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट, 16GB तक RAM और 512GB स्टोरेज दी गई है। (iQOO 11 Detail)

आईक्यू 11 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh बैटरी के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत 3799 चीनी युआन (लगभग 44,900 रुपये) रखी गई है।

ये भी पढ़ें : बिना इंटरनेट के कैसे पता करें फोन की लोकेशन, जानिए इस ट्रिक के बारे में

ये भी पढ़ें : 2022 में 15000 रुपए से कम कीमत वाले इन मोबाइलों का रहा दबदबा

ये भी पढ़ें : चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें, कम्प्यूटर और दोस्त के मोबाइल से ऐसे कर सकते हैं ट्रैक

ये भी पढ़ें : Tecno Pova 4 को 1350 रुपए में खरीदने का मौका, जानिए कैसे

Connect With Us: Twitter Facebook