नई दिल्ली। जम्मू कशमीर के पूर्नगठन के बाद उप राज्यपाल के पद के लिए जो नाम चल रहें हैं उनमें वीरप्पन को ढेर करने वाले विजय कुमार और केंद्र सरकार के विशेष प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा शामिल हैं। आईपीएस विजय कुमार अभी जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सलाहकार हैं। विजय कुमार बीएसएफ के आईजी के तौर पर भी कश्मीर घाटी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
दिनेश्वर शर्मा इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के निदेशक रह चुके हैं।