Haryana News: आईपीएस अफसर पर यौन शोषण का आरोप, सीएम ने दिए जांच के आदेश

0
156
आईपीएस अफसर पर यौन शोषण का आरोप, सीएम ने दिए जांच के आदेश
Haryana News: आईपीएस अफसर पर यौन शोषण का आरोप, सीएम ने दिए जांच के आदेश

19 पुलिसकर्मियों के दर्ज किए जा चुके बयान
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: प्रदेश में एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पर लगे यौन शोषण के आरोपों ने प्रदेश में हड़कंप मचा दिया है। कथित तौर पर सात महिला पुलिसकर्मियों ने मुख्यमंत्री को लिखी एक चिट्ठी में इस अधिकारी की गंदी करतूतों को उजागर किया है। महिला कर्मियों का आरोप है कि अधिकारी ने न सिर्फ उनके साथ अमर्यादित व्यवहार किया बल्कि प्रमोशन के लिए अनैतिक समझौते करने का दबाव भी डाला।

इस चिट्ठी ने पुलिस महकमे के भीतर भूचाल ला दिया है। हालांकि जिस एक महिला पुलिस कर्मी का नाम शिकायत पत्र में लिखा गया उसने ऐसी किसी भी शिकायत से इंकार कर दिया है। हरियाणा पुलिस के सामने एक बड़ी समस्या तब खड़ी हो गई जब एक आईपीएस अधिकारी पर सात महिला पुलिसकर्मियों ने गंभीर यौन शोषण के आरोप लगाए। आरोपों के मुताबिक, अधिकारी महिला पुलिसकर्मियों पर अनुचित दबाव डालता है और विरोध करने पर उनकी वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर) खराब करने की धमकी देता है।

प्रमोशन चाहिए तो अधिकारी को सहयोग करो

महिला पुलिसकर्मियों का कहना है कि जब उन्होंने महिला डीएसपी और एसएचओ से इस बारे में शिकायत की, तो उन्हें मदद की जगह नसीहत मिली कि अधिकारियों के साथ सहयोग करो, तभी प्रमोशन मिलेगा। महिला पुलिसकर्मियों ने मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी में साफ कर दिया है कि यदि उनके आरोपों पर कार्रवाई नहीं होती, तो वे आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएंगी।

सुंदर महिला पुलिसकर्मियों पर अधिकारी की बुरी नजर

महिला पुलिसकर्मियों ने चिट्ठी में कहा है कि आईपीएस अधिकारी सुंदर महिला कर्मचारियों को निशाना बनाता है और उन्हें अकेले में मिलने के लिए बुलाता है। चिट्ठी में महिला पुलिसकर्मियों ने आरोप लगाया है कि एचएसओ और डीएसपी भी इस घिनौने खेल में शामिल हैं, जो महिला कर्मियों को पैसे और प्रमोशन का लालच देकर गलत काम करने के लिए मजबूर करते हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का आदेश दिया है। हिसार के आईजी रवि किरण का कहना है की उनके पास इस मामले में अभी कोई शिकायत नहीं आई है। केवल सोशल मीडिया से ही ऐसी बातें पता चली हैं।

एसपी आस्था मादी कर रही मामले की जांच

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने वायरल चिट्ठी पर संज्ञान लेते हुए डीजीपी शत्रुजीत कपूर को जांच के आदेश दिए। इसके बाद फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी को जांच सौंपी गई। आस्था मोदी ने कहा है कि इस मामले में अभी तक 19 पुलिस कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस कर्मचारियों के शिकायत देने की बात अभी सामने नहीं आई है। यह षड्यंत्र है या नहीं, इसे लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। जांच अभी चल रही है।

यह भी पढ़ें : Maharashtra News: मुंबई में बांद्रा ट्रेन टर्मिनल पर भगदड़, 9 लोग घायल