IPS Manpreet Singh Sudan : जब तक लाइसेंस नहीं बनता तब तक किसी भी वाहन की ड्राइविंग करना कानूनी अपराध : आईपीएस मनप्रीत सिंह सूदन

0
894
IPS Manpreet Singh Sudan
स्कूल पहुंचने पर आई पी एस मनप्रीत सिंह सूदन का स्वागत करते स्कूल की प्रिंसिपल मुकेश नैन
Aaj Samaj (आज समाज),IPS Manpreet Singh Sudan,पानीपत : सनराइज स्कूल भालसी में आईपीएस मनप्रीत सिंह सूदन का भव्य स्वागत किया गया। मडलौडा थाना के प्रभारी ट्रेनिंग पर आए आईपीएस मनप्रीत सिंह सूदन ने छात्रों से सीधे प्रश्नों के जवाब देते हुए कहा कि सबसे पहले आप एक अच्छे नागरिक बनो शिक्षा व भविष्य के प्रति सतर्क रहे। छात्रों ने आईपीएस से सीधे प्रश्न करते हुए पूछा कि आप अपने आईपीएस परीक्षा में कैसे हुए और आईपीएस के क्या कर्तव्य होते हैं और सरकार द्वारा क्या सुविधाएं दी जाती हैं। आईएएस की परीक्षा के लिये क्या योग्यता होना जरूरी है। क्या कर्तव्य होते हैं क्या जिम्मेदारियां होती हैं और उन्हें क्या सुविधाएं सरकार द्वारा दी जाती है। आईपीएस मनप्रीत सिंह सूदन ने मडलौडा थाना के एसएचओ की जिम्मेदारियों व कर्तव्यों से लेकर, आईपीएस व आईएएस की जिम्मेवारी आए हुए कर्तव्य के बारे में छात्रों को विस्तृत रूप से बताया।

 

IPS Manpreet Singh Sudan
छात्रों के प्रश्नों के उत्तर व टिप्स देते आई पी एस मनप्रीत सिंह सूदन।

सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित करना बहुत जरूरी

उन्होंने अपने आईपीएस परीक्षा पास होने की पूरी जानकारी छात्रों से शेयर की। उन्होंने कहा कि ऐसी परीक्षा में मेहनत व संसाधनों के साथ-साथ भाग्य का योगदान भी बहुत जरूरी है। उन्होंने अपने कई साथियों के बारे में भी छात्रों से बातें शेयर की उन्होंने कहा कि शिक्षा वह सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित करना बहुत जरूरी है। नशा व गलत संगत व इंस्टा व फेसबुक पर गलत पोस्टों से बचना बहुत जरूरी है और विशेष रूप से  रोड नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जब तक आपका लाइसेंस नहीं बनता तब तक किसी भी वाहन की ड्राइविंग करना कानूनी अपराध है। इससे कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है, जिससे आपका भविष्य खतरे में पड़ सकता है। अंत में आईपीएस मनप्रीत सिंह सूदन ने छात्रों के भविष्य के बारे में शुभकामनाएं दी। स्कूल के चेयरमैन नरेश कुमार ने आई पी एस का आभार व्यक्त किया।