IPS Manpreet Singh Sudan : सफलता के लिये प्लानिंग जरूरी : आईपीएस मनप्रीत सिंह सूदन

0
586
IPS Manpreet Singh Sudan
बच्चों को सम्बोधित करते आईपीएस मनप्रीत सिंह
Aaj Samaj (आज समाज), IPS Manpreet Singh Sudan,पानीपत : मडलौडा थाना के प्रभारी ट्रेंनिग पर आए आईपीएस मनप्रीत सिंह सूदन ने न्यू इरा पब्लिक स्कूल मडलौडा में छात्रों की रोड नियमों सोशल मीडिया पर आपराधिक पोस्ट, जीवन को अच्छाई ,अच्छा नागरिक बनने, राष्ट्र प्रेम, किसी भी तरह की परीक्षा को पास करने के जुनून, सफलता के लिये प्लानिंग जरूरी है। जागरूक किया। आईपीएस मनप्रीत सिंह सूदन ने छात्रों को बताया कि रोड नियमों के पालन करना चाहिये, रोड नियम के पालन न करने से बहुत बड़े हादसे हो जातें हैं। हेलमेट, लाइसेंस, नियंत्रित गति से ड्राइविंग, साइलेंसर ठीक रखना, सोशल मीडिया पर हथियार ,आपराधिक लोगों के साथ फ़ोटो पोस्ट करना अपराध है। आप ये मत समझना कि पुलिस से छिपा कर कोई गलत तरीके से कोई काम कर रहे हो। ये मत समझों की पुलिस को इसकी सूचना नहीं है। जब चाहे पुलिस पकड़ सकती है।

अच्छी सोसाइटी से जुड़ें

आप जैसे युवा नशे को ओर जा रहें है। जब नशा लत बन जाता है तो नशेड़ी व उसके परिवार जा जीवन नरक बन जाता है, इसलिये आप ओर अपने साथियो कोई नशे से दूर रखें। आप अच्छी सोसाइटी से जुड़ें। गलत सोसाइटी गलत रास्ते अपनाती है जो जीवन को गलत मार्ग दिखती है जिसका अंत बुरा होता है।

कोई भी गैंगस्टर 25 वर्ष से ज्यादा नहीं चल सकता

आजकल युवा पीढ़ी, फेसबुक, यूट्यूब इंस्टा से काफी प्रभावित है जो सोशल मीडिया पर गलत लोगों को दोस्त बना लेते है। इस तरह के दोस्तों से बचे। ऐसे लोग असामाजिक होते है और आप जेसे शरीफ को अपना हथियार बनाते हैं। आजकल 17 व 18 वर्ष का युवा आपराधिक गतिविधीयो की तरफ दौड़ कर अपना जीवन खराब कर रहा है। गैंगेस्टर की जिंदगी 30 व 35 वर्ष से ज्यादा नही होती और अब तो पुलिस हर तरह से सुसज्जित है, कोई भी गैंगस्टर 25 वर्ष से ज्यादा नही चल सकता।

शॉर्टकट न अपनाएं 

आई पी एस ने छात्रों को कहा की जिंदगी में सफलता के लिये शॉर्टकट न अपनाएं, क्योंकि किसी सफलता के शार्टकट अपनाना गलत है ।क्योंकि ऐसे शॉर्टकट अपराध व असामाजिक  होतें है जो मार्गदर्शक नही होते।

छात्रों ने आईपीएस से पूछे सवाल

स्कूल के छात्र व छात्राओं ने आईपीएस से  छोटी आयु में आईएएस बनने बारे सवाल पूछे व आईपीएस की पावर व जिम्मेदारी क्या होती है। इस बारे सवाल पूछे। आईपीएस की के क्या कार्य होते हैं।
आईपीएस मनप्रीत सिंह सूदन ने बडी ही सोहर्ध्य से छात्रों के सवालों के जवाब दिये।

छात्रों जैसे हो गए आईपीएस

आईपीएस ने शुरुआत में ही छात्रों से कहा कि में आप का मित्र हूँ, भाई हूँ। छात्रों के साथ ऐसे घुलमिल गए कि जैसे वर्षों से जानते हैं एक ही क्लास के छात्र हैं, लगभग एक घंटे में आई पी एस छात्रों जैसे ही हो गए।
स्कूल की प्रिंसिपल। सुनीता शर्मा व स्कूल के डायरेक्टर वेदपाल शर्मा ने आईपीएस मनप्रीत सिंह का छात्रों का मार्गदर्शन करने पर तहेदिल से आभार व्यक्त किया।