IPS Dheeraj Setia Suspended: भ्रष्टाचार के मामले में 2013 बैच के आईपीएस धीरज सेतिया निलंबित

0
1210
IPS Dheeraj Setia Suspended

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़: 
IPS Dheeraj Setia Suspended : हरियाणा सरकार ने 2013 बैच के आईपीएस धीरज सेतिया को भ्रष्टाचार के एक मामले में पेशी में शामिल नहीं होने पर निलंबित कर दिया है। धीरज सेतिया फिलहाल सुनारिया, रोहतक में तृतीय आईआरबी में कमांडेंट के पद पर तैनात है।

Read Also : Mustard Oil Prices Down: सरसों तेल के दाम में भारी गिरावट, क्या है नया भाव?

IPS Dheeraj Setia Suspended जीवन यापन के लिए मिलेंगे जरूरी भत्ते 

आदेश के अनुसार धीरज सेतिया को निलंबन अवधि के दौरान पुलिस मुख्यालय पंचकूला के साथ संबद्घ रहेंगे। सेतिया को जीवन यापन के लिए जरूरी भत्ते मिलेंगे। बता दें कि गुरुग्राम में अल्फा बिल्डर के ठिकाने से करोड़ों की चोरी के मामले की जांच में एसटीएफ के सामने पेशी के लिए बुलाए जाने के बाद भी पेश नहीं होने पर सेतिया को निलंबित किया है।

Read Also : HR Cooperation and Justice Minister Om Prakash Yadav: परिवेदना समिति की बैठक लेने पहुंचे ओम प्रकाश यादव

IPS Dheeraj Setia Suspended एसटीएफ के बुलाने पर नहीं पहुंचे

सेतिया का निलंबन आदेश शुक्रवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह विभाग राजीव अरोड़ा ने जारी किया है। एसटीएफ ने नोटिस भेजकर धीरज सेतिया को बीते सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन वह नहीं पहुंचे।एसटीएफ उनका पूरा दिन इंतजार करती रही। राज्य की सरकार ने इसका कड़ा संज्ञान लिया और सेतिया के कदम को अनुशासनहीनता मानते हुए कड़ी कार्रवाई कर दी।

Read More : Pro-Tennis League 2021 की नीलामी में अपनी मजबूती दिखाते दिखेंगे टेनिस खिलाड़ी

IPS Dheeraj Setia Suspended जांच में शामिल होने के लिए बीते सप्ताह नोटिस भेजा था

पांच माह पहले वाटिका सिटी की चर्चित चोरी का मामला राष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है। अल्फा बिल्डर के ठिकाने से करोड़ों की चोरी के मामले में एसटीएफ ने कमिश्नरी में तैनात रहे आईपीएस धीरज सेतिया को जांच में शामिल होने के लिए बीते सप्ताह नोटिस भेजा था।

Also Read : Sharjah New Weekend Days : UAE में कर्मचारियों को मिलेगा ढाई दिन का वीक ऑफ, 1 जनवरी 2022 से नया नियम होगा लागू

IPS Dheeraj Setia Suspended दिल्ली के गैंगस्टर विकास लगरपुरिया का भी नाम

बिल्डर के ठिकाने पर बीते दो अगस्त को चोरी में दिल्ली के गैंगस्टर विकास लगरपुरिया का नाम भी आ चुका है। पहले इसे मामूली चोरी बताया गया, फिर 20 दिन बाद खेड़की दौला थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। लाखों की चोरी की बात सामने आने पर मामले की जांच सीआईए-31 को दी गई। जिसने दिल्ली अपराध शाखा के एएसआई विकास गुलिया को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ और शिकंजा कसने के बाद में पता लगा कि करोड़ों की चोरी का मामला है।

Read Also : Indian Railways Recruitment 2021 22: 10वीं और 12वीं पास के लिए रेलवे ने निकाली ग्रुप सी के पदों पर नौकरियां

IPS Dheeraj Setia Suspended डीजीपी पीके अग्रवाल ने जांच एसटीएफ को सौंप दी

पूरे मामले में गंभीरता दिखाते हुए डीजीपी पीके अग्रवाल ने जांच एसटीएफ को सौंप दी है। एसटीएफ के सामने दिल्ली के दो फाइनेंसरों ने एक करोड़ से अधिक राशि, तीन किलो सोना और 50 लाख की विदेशी मुद्रा के साथ आत्मसमर्पण कर दिया। इन लोगों से पूछताछ में तीन डॉक्टरों का नाम भी सामने आए थे। दिल्ली के द्वारका के रहने वाले डॉक्टर के साथ गुरुग्राम के डॉ. सचिंद्र जैन और डॉ. जेपी सिंह को एसटीएफ गिरफ्तार कर चुकी है।

Connect With Us: Twitter Facebook