IPS Bharti Arora Again Asked For VRS
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
हरियाणा कैडर की वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और अंबाला रेंज की आईजी भारती अरोड़ा एक बार फिर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के आवेदन किया है। सूबे के गृहमंत्री अनिल विज ने इस संबंध में खुलासा किया है। विज ने दोहराया कि दूसरी बार उन्होंने आवेदन भेजा है, भारती अच्छी अफसर हैं, लेकिन उनका व्यक्तिगत मामला है, अब हमारी ओर से उनके आवेदन को ओके करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास भेज दिया गया है। जहां से मंजूरी मिलते ही उनकी वीआरएस पक्की हो जाएगी।
Also Read :
केजरीवाल ने ऑटो मालिक के घर खाया खाना
कृष्ण भक्ति में लीन होना चाहती हैं भारती (IPS Bharti Arora Again Asked For VRS)
Also Read :
Coronavirus India Updates : थम रहे केस, 543 दिनों में देश में आज सबसे कम कोविड-19 के केस
विज ने कहा कि उनकी कृष्ण भक्ति मार्ग पर जाने का उनका व्यक्तिगत मामला है, जिसे हम जबरन रोक नहीं सकते। बता दें कि भारती अरोड़ा का रिटायरमेंट 2031 में होना है लेकिन, दस साल पहले ही वीआरएस लेने का फैसला कर चुकी है। अरोड़ा चैतन्य महाप्रभु, कबीरदास और मीराबाई की तरह प्रभु श्रीकृष्ण की साधना करना चाहती है। बता दें कि भारती ने अपने वीआरएस पत्र में भी भक्ति के मार्ग का जिक्र किया था। उनकी शादी हरियाणा काडर के आईपीएस विकास अरोड़ा से हुई।