IPM Aptitude Training Program : दो दिवसीय आईपीएम अभिरुचि प्रशिक्षण कार्यकम का सम्पन्न

0
143
कार्यकम का शुभारंभ करते उप कृषि निदेशक डा. देवेन्द्र सिंह।
कार्यकम का शुभारंभ करते उप कृषि निदेशक डा. देवेन्द्र सिंह।

Aaj Samaj (आज समाज), IPM Aptitude Training Program, नीरज कौशिक, नारनौल :
कृषि कार्यालय में चल रहे दो दिवसीय आईपीएम अभिरुचि प्रशिक्षण कार्यकम का आज समापन हुआ। कार्यकम का शुभारंभ उप कृषि निदेशक डा. देवेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

डा. देवेन्द्र सिंह ने किसानों से अनुरोध किया कि वे अपनी पिछली कपास की फसल अवशेष को जलाकर अति शीघ्र नष्ट करके आने वाली कपास की फसल को गुलाबी सुंडी से बचा सकते हैं ।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबन्धन केन्द्र फरीदाबाद से उप निदेशक डा. वीडी निगम ने रबी फसल में लगने वाले हानिकारक कीट की पहचान एवं रोकथाम के बारे में जानकारी दी। सहायक निदेशक डा. सुनील चन्द्र ने कृषि परिस्थिति की तन्त विश्लेषण विधि द्वारा फसल निगरानी पर चर्चा की। सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी अनिशा बानो ने बीज उपचार की विधि एवं उसके लाभ के बारे में बताया। सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी डा. गौरव चौहान ने रबी फसलों में लगने वाली बीमारियों व रोगों की पहचान एवं रोकथाम के बारे में बताया।

लक्ष्मी चन्द्र ने कीटनाशकों के सुरक्षित एवं विवेकपूर्ण उपयोग पर चर्चा की। कार्यकम में सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी डा. हरपाल सिंह, सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी रामजीत व सूरज बरनवाल, कृषि विकास अधिकारी डा. सुधीर, डा. रविन्द्र सिंह मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  : Legal Literacy Competition : सम्मान समारोह का आयोजन कर खंड स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को किया सम्मानित

यह भी पढ़ें  : Numberdar Association of Mahendragarh : नंबरदार एसोसिएशन ने बैठक कर जातया रोष

Connect With Us: Twitter Facebook