IPL season 13 with Rajeev Mishra: भारत और पाकिस्तान के दिग्गजों के साथ IPL सीजन 13-पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ बासित अली और विराट के कोच राजकुमार शर्मा से बड़ी चर्चा

0
407
IPL session 13 की तैयारियां जोरों पर हैं. तारीखें और स्टैंडर्ड प्रोसिजर ऑफ ऑपरेशन (SOP) जैसी चीजें कंफर्म हो चुकी हैं. IPL2020 19 सितंबर से 10 नवंबर तक UAE में खेल जाएगा. तमाम चीजों के साथ BCCI ने हाल ही में यह भी कंफर्म किया था कि वे चाइनीज मोबाइल कंपनी VIVO और चाइना से जुड़े किसी भी स्पॉन्सर से अलग नहीं होंगे. भारत में सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर बहुत विरोधी था कि VIVO कोIPL से हटाया जाए VIVO इंडियन प्रीमियर लीग की टाइटल स्पॉन्सर था  आम फैंस के साथ तमाम राजनेताओं और जानी-मानी हस्तियों ने भी BCCI के इस फैसले पर रोष जताया था. तमाम दबाव के बीच में  गवर्Vनिंग काउंसिल को ये फ़ैसला लेना पड़ा कि VIVO ने IPL2020 की टाइटल स्पॉन्सरशिप से हटाया जाए ..पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ बासित अली का मानना है कि एक धड़ा IPl के ख़िलाफ़ रहता है पर ज्यातर पाकिस्तान के लोग बहुत शिद्दत के साथ इस बड़े टूर्नामेंट को देखते हैं .. IPL के दुबई में कराए जाने के फ़ैसले का भी बासित अली ने स्वागत किया .. बासित का मानना है कि गेंदबाज़ों के लिए ये आइपीएस ख़ास होगा
 IPl के तमाम चैलेंज और पाकिस्तान में IPL को लेकर क्या सोच है इस पर विस्तार से चर्चा देखिए पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ बासित अली और विराट के कोच राजकुमार शर्मा के साथ…