IPL Mega Auction Day 2 Live : आईपीएल मेगा ऑक्शन, पंत, अय्यर पर हुई धन वर्षा

0
137
IPL Mega Auction Day 2 Live : आईपीएल मेगा ऑक्शन, पंत, अय्यर पर हुई धन वर्षा
IPL Mega Auction Day 2 Live : आईपीएल मेगा ऑक्शन, पंत, अय्यर पर हुई धन वर्षा

इन खिलाड़ियों पर भी लुटाया खूब पैसा

बेस प्राइज से कई गुणा ज्यादा मुल्य पर बिके खिलाड़ी

IPL Mega Auction Day 2 Live (आज समाज), खेल डेस्क : आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की बोली साउदी अरब के जेदा में चल रही है। दो दिवसीय इस मेगा ऑक्शन का आज दूसरा दिन है। बोली भारतीय समय अनुसार दोपहर 2.30 पर शुरू होगी। इससे पहले रविवार को ऑक्शन के पहले दिन उम्मीद के मुताबिक भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों पर खूब धन वर्षा हुई।

उम्मीद के मुताबिक इस बार ऋषभ पंत पर सबसे ज्यादा बोली लगी और उन्हें लखनऊ सुपर ज्वाइंट ने अपने खेमे में शामिल करने के लिए पूरे 27 करोड़ खर्च कर दिए। इसके साथ ही ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे महंगे क्रिकेटर बन गए।

श्रेयस अय्यर को मिले 26.75 करोड़

इस बार श्रेयस अय्यर दूसरे ऐसे खिलाड़ी बने जिन्हें सबसे ज्यादा फीस देकर टीम ने अपने खेमे में शामिल किया। पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ में खरीदा। श्रेयस अय्यर का आईपीएल करियर शानदार रहा है और उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस बार वो किंग्स की कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं।

केएल राहुल

भारतीय अनुभवी खिलाड़ी व लखनऊ सुपर ज्वाइंट के कप्तान रहे केएल राहुल को इस बार दिल्ली कैपिटल ने अपने साथ जोड़ने के लिए पूरे 14 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि केएल इस बार दिल्ली की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। इसके साथ ही यजुवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज को भी उनके बेस प्राइज से कई गुणा ज्यादा रकम मिली।

बचे हुए खिलाड़ियों पर आज लगेगी बोली

मेगा आॅक्शन के पहले दिन डेविड वार्नर व जोनी बे्रस्टो सहित कई नामी खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला। आज उम्मीद जताई जा रही है कि ये खिलाड़ी भी बिक जाएंगे क्योंकि सभी टीमों के पर्स में अभी काफी रुपए बचे हुए हैं और वे बचे हुए दिग्गजों में से अपनी पसंद का खिलाड़ी जरूर खरीदेंगे।

ये भी पढ़ें : Indian Openers New Records : सलामी बल्लेबाजों ने बनाए नए कीर्तिमान

ये भी पढ़ें : India Tour of Australia : रवि शास्त्री ने इस स्टार खिलाड़ी को बताया ट्रंप कार्ड

कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया था

आईपीएल की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबकि, 1574 खिलाड़ियों ने मेगा नीलामी के लिए चार नवंबर तक रजिस्टर किया था। 1165 भारतीय और 409 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल थे। इनमें 30 सहयोगी राष्ट्र के खिलाड़ी भी थे। आईपीएल के लिए सबसे ज्यादा दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया था।

ये भी पढ़ें : Virat Kohli against Australia : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बॉलर ने विराट कोहली पर कसा तंज

ये भी पढ़ें : India tour of Australia 2024 : टिम पेन ने साधा गौतम गंभीर पर निशाना, कह दी बड़ी बात