IPL match – when Captain Cool got angry …आईपीएल मैच-जब कैप्टन कूल को आया गुस्सा…

0
389

आईपीएल मैच खेल जा रहे हैंऔर कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल में खेल केदौरान गुस्सा आ गया। आम तौर पर शांत स्वभाव से खेल खेलने वाले महेंन्द्रसिंह धोनी को मैदान पर चिल्लाते देखा गया। मंगलवार को दुबई में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 29वें मैच में जहां चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच चल रहा था। पारी का 18वां ओवर करने के लिए कर्ण शर्माको बुलाया गया जो काफी महंगे साबित हुए। जिसके बाद अपने गुस्से को शांत करने के लिए चेन्नई के कप्तान ने इस लेग स्पिनर के पास जाकर उसे समझाने का फैसला किया। जीत के लिए 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर जब 5 विकेट पर 122 रन था, उस वक्त कर्ण शर्मा अपना आखिरी ओवर करने आए। उनके सामने थे केन विलियमसन जो कि काफी देर से क्रीज पर जमे हुए थे और 53 रन बनाकर खेल रहे थे। हैदराबाद को जीत के लिए 18 गेंदों में 46 रनों की जरूरत थी लेकिन इतने रनों को आईपीएल में बहुत ज्यादा नहीं कहा जा सकता है। आईपीएल मैच में यह स्कोर बनाने योग्य माना जाता है। कर्ण शर्मा ने अपने ओवर की शुरूआत शॉर्ट बॉल से की, जिसे विलियमसन ने बाउंड्री की तरफ चार रनों के लिए भेज दिया। हालांकि अगली गेंद पर विलियमसन को लॉन्ग आॅन पर कैच कर लिए गए। अगली चार गेंदों पर शर्मा ने 2 चौका और 1 छक्का दिए, जिसके बाद धोनी की शांति अशांति बदलती दिखी। शर्मा की तीसरी गेंद जो कि फुल टॉस थी, उसे राशिद खान ने छक्के में तब्दील किया। शर्मा की चौथी गेंद को राशिद ने बैकवर्ड प्वॉइंट के ऊपर से रिवर्स स्वीप खेल कर चार रन बटोरे। इसके बाद धोनी को शर्मा से कुछ बातचीत करते देखा गया। लेकिन इसके बाद जब आखिरी गेंद पर भी शाहबाद नदीम ने छक्का जड़दिया जिसक ेबाद धोनी जोर से ‘नहींहींहींहींहीं’ चिल्लाते हुए सुना गया।