IPL Free Streaming : जियो सिनेमा की घोषणा के बाद इस OTT प्लेटफार्म पर भी मुफ्त देख सकते हैं IPL 2023

0
578
IPL Free Streaming

आज समाज डिजिटल, IPL Free Streaming : रोमांच से भरे IPL 2023 का आगाज़ हो चुका है। पहले ही मैच में पांडया की गुजरात टाइटंस ने धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से मात दी है और आज आईपीएल 2023 का पहला डबल हेडर है। यानि आज शनिवार और कल रविवार को दो-दो मैच खेले जाएंगे।  इस बार IPL के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में देख सकते हैं। यानि की टीवी के अलावा आप अपने मोबाइल पर जहां मर्जी बैठकर आईपीएल का मजा ले सकते हैं।

अब सोचने वाली बात ये है कि आखिर आईपीएल को फ्री में कैसे देखा जाए। तो चलिए जानते हैं किस तरीके से आईपीएल 2023 को फ्री में देखा जा सकता है।

क्या आईपीएल 2023 देखने के लिए पैसे देने होंगे?
जियो सिनेमा की घोषणा के बाद आईपीएल लाइव-स्ट्रीमिंग गेम पूरी तरह से बदल गया है कि आईपीएल 2023 को फ्री में लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। इस साल क्रिकेट प्रशंसकों को आईपीएल 2023 की लाइव स्ट्रीम देखने के लिए ओटीटी सब्सक्रिप्शन पर पैसे खर्च नहीं करने होंगे।

क्योंकि सभी मैच 4के रिजॉल्यूशन (अल्ट्रा एचडी) में अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मराठी, गुजराती, बंगाली और भोजपुरी, हिंदी सहित 12 भाषाओं में मुफ्त में उपलब्ध होंगे।

जीयो सिनेमा इस सीजन में फ्री में मल्टी-कैम फीचर देने का दावा किया है। बता दें यह पहली बार है जब इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (आईपीएल) के सभी मैच किसी प्लेटफॉर्म पर फ्री में देखने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

टीवी पर लाइव ऐसे देखें?
टीवी अधिकार पैकेज ए के तहत बेचे जाते हैं जो भारत का आधिकारिक क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई भारतीय प्रसारकों को देता है। 2023 से 2027 तक, के लिए पिछले जून में बोली लगाई गई थी और डिज्नी स्टार ने सबसे ऊंची बोली लगाई थी।

स्टार नेटवर्क ने अगले 5 वर्षों के लिए भारत में टीवी प्रसारण अधिकार खरीदने के लिए बीसीसीआई को कुल 23,575 करोड़ रुपये का भुगतान किया।

स्टार नेटवर्क 2023 और 2024 में 74 मैचों का प्रसारण करेगा। यह 2025 और 2026 में 84 मैचों का प्रसारण करेगा, और फिर 94 मैचों का सीधा प्रसारण वर्ष 2027 में किया जाएगा।

इस ऐप पर फ्री देखें आईपीएल?

सिर्फ जियो सब्सक्राइबर ही नहीं, बल्कि सभी टेलीकॉम प्रोवाइडर्स के यूजर्स मुफ्त में जियो सिनेमा ऐप में लॉग इन कर सकते हैं और आईपीएल मैचों का लुत्फ उठा सकते हैं।

यहां तक ऐसे यूजर जिनके पास जियो का सिम नहीं है वो भी फ्री में मैच लाइव देख पाएंगे। टीवी पर लाइव मैच देखने के लिए लोग जीयो सिनेमा ऐप और लैपटॉप पर मैच देखने के लिए वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन चैनल्स पर इतने चुकाने होंगे रुपये?

आईपीएल मैचों के टेलिविजन प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। इस नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर आईपीएल मैचों का लाइव टेलीकास्ट होगा। हालांकि इसके लिए यूजर्स को पैसा चुकाना होगा।

डिश टीवी से लेकर टाटा स्काई तक हर प्लेटफॉर्म पर स्टार स्पोर्ट्स के इन अलग-अलग चैनल्स में से एक का सब्स्क्रिप्शन लेने के लिए 10 से 25 रुपए प्रति माह तक खर्च करने होंगे।

स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में आईपीएल मैचों का लाइव टेलिकास्ट होगा, ऐसे में आपको जिस भी भाषा में मैच का मजा लेना है। उस चैनल को आप अपने सर्विस प्रोवाइडर को अतिरिक्त पैसा देकर सब्स्क्राइब कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : स्टेडियम में एमएस के पहुंचते ही दर्शकों में गूंजा धोनी-धोनी

ये भी पढ़ें : Afg Vs Pak 3rd T20 : क्लीन स्विप होने से बचा पाकिस्तान, आखिर T20 में अफगानिस्तान को 66 रन से हराया

ये भी पढ़ें : साउथ अफ्रीकी बनी T-20 में सबसे बड़ा टारगेट चेज करनी वाली टीम

ये भी पढ़ें :  WPL 2023 Eliminator Match : पत्नी एलिसा हीली को सपोर्ट करते नजर आए मिचेल स्टार्क, मुम्बई इंडियंस पहुंची फाइनल में

Connect With Us: Twitter Facebook