IPL 2023 Mini Auction 23 दिसम्बर से, सभी टीमों में 5 करोड़ की अतिरिक्त राशि, जानिए किस टीम में कौन से खिलाड़ी और उनके पर्स में कितने रुपए हैं-

0
613
IPL 2023 Mini Auction 23

आज समाज डिजिटल, IPL 2023 Mini Auction : भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टूर्नामेंट की बात हो तो सभी की जुबां पर आईपीएल का नाम आता है। साल 2023 में आईपीएल का 16वां सीजन होना है और इसके लिए तैयारियां अभी से शुरू हो गई है। 2 दिन बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2023 यानि आईपीएल के 16वें सीजन के लिए 23 दिसंबर 2022 को मिनी ऑक्शन होगा।

यह ऑक्शन केरल के कोच्चि (IPL Auction 2023 Venue) में दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा, जिसमें कुल 405 खिलाड़ियों पर बाेली लगाई जाएंगी। हालांकि ऑक्शन से पहले सभी टीमें रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर चुकी हैं। कुछ टीमों ने अपने कोर को बनाए रखा है तो वहीं कुछ ने एकदम नई शुरुआत करने का निर्णय लिया है। लेकिन 2023 में होने वाले आईपीएल के लिए 87 स्लॉट खाली हैं जिन्हें भरने के लिए 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी।

सभी टीमों के पास 95 करोड़ की राशि

आपको पता होगा कि मेगा ऑक्शन में सभी टीमों के पास 90 करोड़ रुपए का कुल बजट था। लेकिन, इस बार पर्स में 5 करोड़ रुपए अतिरिक्त राशि डाली गई है। यानी कि टीमें अपने 25 प्लेयर्स का स्क्वॉड बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा 95 करोड़ रुपए तक खर्च कर सकती हैं।

(IPL Mini Auction 2023) मेगा ऑक्शन के बाद टीमों के पास कुछ पैसा बचा था। इस ऑक्शन के पहले टीमों ने अपने कुछ प्लेयर्स निकाल भी दिए। रिलीज किए गए प्लेयर्स की कीमत और मेगा ऑक्शन का बचा हुआ अमाउंट ही मिनी ऑक्शन में टीमों का पर्स होगा। (IPL Auction 2023 Live)

आइए जानते हैं अभी किस टीम के पास कौन कौन से खिलाड़ी है और उनके पर्स में कितने रुपए हैं-

Mumbai Indians (IPL Player Auction 2023)

मुंबई ने कुल 13 खिलाड़ियों को रिलीज किया है और उनके पास 20.55 करोड़ रूपये बचे हैं। इस बार वेस्ट इंडीज के पूर्व दिग्गज आलराउंडर कायरन पोलार्ड का आईपीएल से रिटायरमेंट लेना मुंबई की तरफ से आई सबसे बड़ी खबर रही। 

वर्तमान टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडोर्फ, आकाश माधवली।

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB)

आईपीएल के आगामी सीजन के लिए आरसीबी ने अपनी कोर टीम को बनाए रखा है और कुल पांच खिलाड़ियों को रिलीज किया है जिसमें शेर्फेन रदरफोर्ड और जेसन बेहरेन्ड्रॉफ विदेशी खिलाड़ी हैं। उनके पास 8.75 करोड़ रूपये बचे हैं।

वर्तमान टीम: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वनिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप।

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पिछले सीजन में 10 करोड़ रूपये में खरीदे गए शार्दुल ठाकुर को रिलीज किया है। टीम ने कुल मिलाकर 5 खिलाड़ियों को जाने दिया है और उनके पास अब 19.45 करोड़ रूपये बचे हैं।

वर्तमान टीम: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिशेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नोर्त्जे, चेतन साकरिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

चेन्नई ने अपने दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को जाने दिया है तो वहीं तमाम विवादों के बावजूद रवींद्र जडे़जा टीम में बने हुए हैं। आईपीएल ऑक्शन के लिए सीएसके के पास 20.45 करोड़ रूपये हैं।

वर्तमान टीम: एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिशेल सैंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमर देशपांडे, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा।

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स ने अपना कोच और कप्तान दोनों को ही बदल दिया है और कुल नौ खिलाड़ियों को रिलीज किए हैं। उनके पास 32.2 करोड़ रूपये हैं जो इस सीजन किसी टीम के पास बचे दूसरे सबसे अधिक पैसे हैं।

वर्तमान टीम: शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियम लिविंगस्टोन, अथर्व ताएदे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर , हरप्रीत बराड़।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

आईपीएल ऑक्शन से पहले केकेआर ने 16 खिलाड़ियों को रिलीज किया है और तीन खिलाड़ी ट्रेडिंग के जरिए साइन किए हैं। उनके पास 7.05 करोड़ रूपये बचे हैं।

वर्तमान टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रहमनुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह।

लखनऊ सुपरजॉयंट्स

लखनऊ सुपरजॉयंट्स ने मनीष पांडेय, जेसन होल्डर, दुश्मांता चमीरा और एविन लेविस सहित सात खिलाड़ियों को रिलीज किया है। उनके पास 23.35 करोड़ रूपये बचे हुए हैं।

वर्तमान टीम: केएल राहुल (कप्तान), आयुष बदोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, कुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई।

गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन के रूप में सबसे बड़ी रिलीज की है और कुल मिलाकर पांच खिलाड़ियों को रिलीज किया है। उनके पास 19.25 करोड़ रूपये बचे हैं।

वर्तमान टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकांडे, जयंत यादव, आर साई किशोर, नूर अहमद।

सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने 12 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है जिसमें टीम के कप्तान केन विलियमसन और विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन भी शामिल हैं। उनके पास नीलामी के लिए सबसे अधिक 42।25 करोड़ रूपये बचे हैं।

वर्तमान टीम: अब्दुल समद, एडेन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को यानेसन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक।

राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने जेम्स नीशाम, नाथन कूल्टर-नाइल, डैरिल मिचेल और रासी वैन डेर डूसेन के रूप में चार विदेशी खिलाड़ियों समेत कुल नौ प्लेयर्स रिलीज किए हैं। उनके पास फिलहाल 13।2 करोड़ रूपये बचे हैं।

वर्तमान टीम: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडीक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेद मैक्कॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल , केसी करिअप्पा।

ब्रिटेन के ह्यूज एडमीड्स होंगे ऑक्शन के होस्ट (IPL 2023 Mini Auction 23)

आपको बता दें कि जब टीमें खिलाड़ी पर बोली लगाती हैं, तो जैसे-जैसे खिलाड़ी की कीमत बढ़ती जाती है, नीलामीकर्ता उसे अनाउंस करता जाता है। आखिर में सबसे ऊंची बोली लगने पर नीलामीकर्ता हैमर को डेस्क पर पटककर सोल्ड कहते हुए उस खिलाड़ी को टीम को बेच देता है।

इस तरह नीलामी का प्रोसेस कम्प्लीट होता है। वहीं इस बार भी ऑक्शन को BCCI और IPL कमेटी मिलकर आयोजित कराएंगी। ऑक्शन के होस्ट ब्रिटेन के ह्यूज एडमीड्स ही रहेंगे। उन्होंने पिछले मेगा ऑक्शन को भी होस्ट किया था। उनसे पहले रिचर्ड मैडली ऑक्शन कराते थे।

ये भी पढ़ें : भारत ने कसा शिकंजा, बांग्लादेश के 133 रन पर 8 खिलाड़ी आउट

ये भी पढ़ें : Auto Expo 2023 में इन इलेक्ट्रिक कारों पर रहेगी सबकी निगाहें, सभी का मकसद कम खर्च में ज्यादा रेंज देना

ये भी पढ़ें : भारत ने बांग्लादेश को 188 रन से हराया, सीरिज में 1-0 की बढ़त हासिल

Connect With Us: Twitter Facebook