IPL 2022 RR vs SRH Match Preview राजस्थान रॉयल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच होगा आज मुकाबला

0
421
IPL 2022 RR vs SRH Match Preview

IPL 2022 RR vs SRH Match Preview राजस्थान रॉयल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच होगा आज मुकाबला

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली : 

IPL 2022 RR vs SRH Match Preview: आईपीएल 2022 का 5वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर आईपीएल में इस साल अच्छी शुरुआत करना चाहेगी। लेकिन दोनों ही टीमों को इसके लिए कड़ी मुशक़्क़त करनी होगी, क्योंकि इस बार यें दोनों ही टीमें काफी अच्छी लग रही हैं।

दोनों ही टीमों में काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। जो अकेले दम पर मैच को पलटने की क्षमता रखते हैं। इस मैच में हैदराबाद की टीम की कप्तानी केन विलियमसन और राजस्थान की टीम की कप्तानी संजू सैमसन करते नजर आएंगे।

इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर किया जाएगा और यह मैच भारतीय समयनुसार 7:30 बजे शुरू होगा। मैच देखने आए दर्शकों को उम्मीद होगी कि उन्हें इन दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

हेड टू हेड में हैदराबाद आगे  

अभी तक आईपीएल में यें दोनों टीमें 15 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। जिसमें हैदराबाद की टीम ने राजस्थान को 8 बार हराया है और वहीं राजस्थान की टीम हैदराबाद को 7 बार हराने में कामयाब हुई है। आज राजस्थान की टीम के पास यह हिसाब बराबर करना का मौका होगा और हैदराबाद इस लीड को और ऊपर ले जाना चाहेगी।

आज यें दोनों टीमें 16वीं बार आमने-सामने होगी। (IPL 2022 RR vs SRH Match Preview)  अब देखना यह होगा की इस मैच को राजस्थान के रजवाड़े जीतते हैं या हैदराबाद के नवाब। हालांकि अभी तक हेड टू हेड दोनों लगभग बराबरी पर ही खड़े हैं।

राजस्थान की संभावित प्लेइंग-11

यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पड्डीकल, संजू सैमसन, जोस बटलर, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, रवि अश्विन, ओबेद मैकॉय, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, यजुवेंद्र चहल

हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11

राहुल त्रिपाठी, एडेन मारकर्म, केन विलियमसन, निकोलस पूरन, (IPL 2022 RR vs SRH Match Preview)  अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुन्दर, श्रेयस गोपाल, मार्को यान्सिन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन

Also Read : पार्षद रूबी सौदा की गिरफ्तारी को लेकर नगर निगम हाउस की बैठक में भारी हंगामा