IPL 2022 PBKS vs CSK Match Preview चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आज होगी टक्कर

0
497
IPL 2022 PBKS vs CSK Match Preview

IPL 2022 PBKS vs CSK Match Preview चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आज होगी टक्कर

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली :

IPL 2022 PBKS vs CSK Match Preview : आईपीएल 2022 का 11वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। सीएसके इस आईपीएल में अपने पहले दोनों मुकाबले हार चुकी है। वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स की टीम को अब तक 2 में से 1 मुकाबला हार चुकी है ओर 1 मुकाबला जीत चुकी है।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस मैच को जीतकर आईपीएल 2022 में अपना जीत का खाता खोलना चाहेगी। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।

हेड टू हेड में चेन्नई आगे  

अब तक आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ओर पंजाब किंग्स का 26 बार आमना-सामना हो चुका है। जिसमें से चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब को 16 मुकाबलों में शिकस्त दी है। वहीं पंजाब किंग्स की टीम ने 10 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया है। इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम इस मार्जिन को कम कर सकती है,

क्योंकि इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी काफी फीकी नजर आई है ओर पंजाब के पास काफी अच्छी बल्लेबाजी है, जो कि चेन्नई की गेंदबाजी पर दबाव बना सकती है। पिछले मैच में भी चेन्नई को अपनी गेंदबाजी के कारण ही हार का सामना करना पड़ा था।

CSK की संभावित प्लेइंग-11  

ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (C), एमएस धोनी (WK), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे, मिशेल सेंटनर

PBKS की संभावित प्लेइंग-11  

मयंक अग्रवाल (C), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे (WK), लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, राज बावा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर

Also Read : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 का शुभंकर जर्सी और गान लॉन्च