IPL 2022 MI vs KKR Match Preview : आज होंगे मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने, जानिए प्लेइंग-11

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली : 

IPL 2022 MI vs KKR Match Preview: आईपीएल 2022 का 14वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले इस सीजन में मुंबई की टीम ने 2 मैच खेले है और

इन दोनों ही मैचों में मुंबई की टीम का हार का मुँह देखना पड़ा है। दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अब तक 3 में से 2 मुकाबले जीती है ओर 1 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। आज इन दोनों टीमों में बीच एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।

क्योंकि मुंबई की टीम इस सीजन में अपनी पहली जीत की तलाश में है और कोलकाता की टीम के खिलाड़ी भी शानदार लय में हैं। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।

हेड टू हेड में मुंबई का पलड़ा भारी

अब तक आईपीएल में यें दोनों टीमें 29 बार आमने-सामने आ चुकी है। जिसमें मुंबई की टीम ने 22 मुकाबले जीतकर इस बैटल में अपना दबदबा बनाया हुआ है। वहीं कोलकाता की टीम महज 7 मुकाबलों में ही मुंबई को हरा पाई है। पुराने रिकार्ड्स को देखकर यही लग रहा है कि इस मैच में भी मुंबई की टीम का ही पलड़ा भारी है। हालांकि कोलकाता की टीम भी इस अंतर को कुछ हद तक तो कम करना चाहेगी।

MI की संभावित प्लेइंग-11

ईशान किशन (WK), रोहित शर्मा (C), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बासिल थम्पी

KKR की संभावित प्लेइंग-11

अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (C), सैम बिलिंग्स (WK), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

Also Read : 14वीं बढ़ोतरी में 16 दिनों में पेट्रोल-डीजल 10 रुपये प्रति लीटर महंगा

Connect With Us : Twitter Facebook