IPL 2022 DC vs GT Match Preview गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा मुकाबला, जानिए प्लेइंग-11

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली : 

IPL 2022 DC vs GT Match Preview : आज आईपीएल 2022 के शानदार शनिवार के डबल हेडर मुकाबलों का दूसरा मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। यह आईपीएल 2022 का 10वां मुकाबला है। गुजरात टाइटंस की टीम अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स को हरा कर आ रही है और दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक शानदार जीत दर्ज करने के बाद यहां पहुंची है।

आईपीएल में यें दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी और गुजरात की टीम चाहेगी कि वें आईपीएल में दिल्ली के खिलाफ अपने पहले मैच में जीत दर्ज करें, वहीं दिल्ली कैपिटल्स कि टीम भी यही चाहेगी कि गुजरात के साथ अपने पहले मुकाबले में वें जीत हांसिल करें।

दोनों ही टीमों के पास काफी अच्छे खिलाड़ी है और दोनों ही टीमें चाहेगी कि वें इस मैच को जीतकर 2 अंक प्राप्त करें। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार पर किया जाएगा। यह मैच (IPL 2022 DC vs GT Match Preview)  भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।

DC की संभावित प्लेइंग-11

पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, (IPL 2022 DC vs GT Match Preview) मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (C,WK), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी

GT की संभावित प्लेइंग-11

शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (WK), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (C), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन, मोहम्मद शमी

Also Read : ये है IPL 2022 में पंजाब किंग्स शेड्यूल का पूरा शेड्यूल