बैंगलोर ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला IPL 2022 22nd Match CSK vs RCB Toss

0
635
IPL 2022 22nd Match CSK vs RCB Toss

IPL 2022 22nd Match CSK vs RCB Toss

आज समाज डिजिटल, नई दिल्लीः

IPL 2022 22nd Match CSK vs RCB Toss: आईपीएल 2022 का 22वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम (DY Patil Cricket Stadium में भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। चेन्नई बल्लेबाजी करने उतरेगी।

IPL 2022 22nd Match CSK vs RCB Toss

यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहद ही जरूरी होगा, क्योंकि चेन्नई की टीम अभी तक इस सीजन में एक भी मैच नहीं जीत पाई है। सीएसके ने इस सीजन में अभी तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें उसे इन सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

वहीं दूसरी ओर आरसीबी की टीम शानदार ले में चल रही है। आरसीबी अब तक खेले 4 मुकाबलों में से 3 में जीत दर्ज कर चुकी है ओर अब इस मैच को जीतकर आरसीबी पॉइंट्स टेबल में और ऊपर जाना चाहेगी। वहीं सीएसके इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।

आमने-सामने की टक्कर में सीएसके आगे

इन दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की बात की जाए तो, सीएसके की टीम आरसीबी से काफी आगे है। इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 27 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें सीएसके ने 18 बार बाजी मारी है। वहीं आरसीबी की बार की जाए तो, आरसीबी ने सीएसके को महज 9 मुकाबलों में ही मात दी है। हेड टू हेड में पलड़ा सीएसके के तरफ 18-9 से झुका हुआ है।

लेकिन इस बार आरसीबी की टीम इस अंतर को कुछ हद तक काम जरूर क्र सकती है, क्योंकि इस सीजन सीएसके की तुलना में आरसीबी के पास काफी अच्छी टीम है। हालांकि सीएसके की टीम को हल्के में नहीं आँका जा सकता, क्योंकि सीएसके की टीम हमेशा से ही अनुभवी खिलाड़ियों में निवेश करती आ रही है। यें अनुभवी खिलाड़ी कभी भी मैच का रूख पलट सकते हैं।

Read Also: 400th Prakash Parv, 400वें प्रकाश पर्व के आयोजन के लिए एक निष्पादन कमेटी गठित

Read Also : बंदिश खत्म! सुबह से रात्रि इतने बजे तक शिमला में खुलेंगी दुकानें

Connect With Us : Twitter Facebook