IPL 2022 20th Match RR vs LSG Toss
आज समाज डिजिटल, नई दिल्लीः
IPL 2022 20th Match RR vs LSG Toss: आज रविवार के डबल हैडर का दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान बल्लेबाजी करने उतरेगी।
वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम भी इस मैच को जीतकर अपनेआप को वापिस जीत की पटरी पर लाना चाहेगी। क्योंकि पहले 2 मैच जीतने के बाद राजस्थान अपने तीसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार गई थी। इसलिए राजस्थान अब दुबारा जीत की पटरी पर आने की कोशिश करेगी।
लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम आईपीएल 2022 में अपने पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस से हारने के बाद अगले 3 मुकाबले लगातार जीत चुकी है। वहीं राजस्थान की टीम 3 में से 2 मुकाबलों में जीत चुकी है। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार पर किया जाएगा।
लखनऊ सुपर जायंट्स की ताक़त
- क्विंटन डि कॉक की फॉर्म में वापसी
- आयुष बडोनी साबित हो रहे हैं अच्छे फिनिशर
- मध्यक्रम में दीपक हुड्डा बटोर रहे अहम रन
- रवि बिशणोई की किफायती गेंदबाजी
लखनऊ सुपर जायंट्स की कमज़ोरी
- एविन लुईस लय से भटके
- महंगे साबित हो रहे एंड्रयू टाई
राजस्थान रॉयल्स की ताक़त
- जोस बटलर की शानदार फॉर्म
- शिमरोन हैटमायर की पॉवर-हिटिंग
- ट्रेंट बोल्ट का उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन
- यजुवेंद्र चहल की किफाय़ती गेंदबाजी
राजस्थान रॉयल्स की कमज़ोरी
- देवदत पडिक्कल की खराब फॉर्म
- नहीं मिल रहे अश्विन को विकेट
- यशस्वी जायसवाल की खराब लय बरकरार
Read Also: IIFA 2022 विदेश मेें जलवा बिखेरने को तैयार बॉलीवुड के स्टार्स
Read Also : अर्पिता खान शर्मा और भांजे आहिल के साथ पार्टी एन्जॉय करते नजर आए Salman khan Nephew Ahil Birthday
Read Also : पीले फूलों के Bunch के साथ पोज देती हुई दिखी Alia Bhatt Shared Picture
Read Also : फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए ‘शर्माजी नमकीन’ पर आपने रिव्यू दिए ‘Sharmaji Namkeen’ Twitter Review
Connect With Us : Twitter Facebook