IPL 2022 13th Match RCB Won

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

IPL 2022 13th Match RCB Won: आईपीएल 2022 का 13वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। बैंगलोर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने 169 रन बनाए और बैंगलोर को 170 रनों का लक्ष्य दिया। राजस्थान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर ने इस मुकाबले को 4 विकेट से जीत कर राजस्थान के विजय रथ पर रोक लगाई।

बटलर और हेटमायर ने खेली आक्रामक परियां

ओपनिंग करने आये यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को दूसरे ही ओवर में डेविड विली ने यशस्वी जायसवाल को क्लीन बोल्ड के राजस्थान को पहला झटका दिया। यशस्वी छह गेंदों पर चार रन बना सके। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल ने जोस बटलर के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 गेंदों पर 70 रन की साझेदारी निभाई।

10वें ओवर में पडिक्कल और बटलर की साझेदारी को हर्षल पटेल ने तोड़ा। हर्षल ने पडिक्कल को कोहली के हाथों कैच कराया। पडिक्कल 29 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हुए। इसमें दो चौके और दो छक्के शामिल हैं।

इसके बाद 12वें ओवर में कप्तान संजू सैमसन आठ गेंदों पर एक छक्के की मदद से आठ रन बनाकर आउट हुए। सैमसन हसरंगा को ब्लफ करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हसरंगा ने उन्हें अपनी मिस्ट्री गेंद पर उलझा लिया।

इसके बाद जोस बटलर ने शिमरोन हेटमायर के साथ मिलकर राजस्थान को 20 ओवर में 169 रन तक पहुंचाया। इस बीच बटलर ने आईपीएल करियर का 12वां अर्धशतक लगाया। वह 47 गेंदों पर 70 रन बनाकर नाबाद रहे। इसमें छह छक्के शामिल हैं। बटलर ने एक भी चौका नहीं लगाया। उन्होंने हेटमायर के साथ 51 गेंदों पर 83 रन की नाबाद साझेदारी निभाई। आखिरी पांच ओवर में दोनों ने मिलकर 66 रन बनाए।

आखिरी ओवर में बटलर और हेटमायर ने मिलकर 23 रन बटोरे। हेटमायर 31 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के की मदद से 42 रन बनाकर नाबाद रहे। बैंगलोर की ओर से डेविड विली, हसरंगा और हर्षल को एक-एक विकेट मिला।

RR Playing XI

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल

RCB Playing XI

फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज