IPL 2020 five foreign players may be bid in crores: आईपीएल 2020 पांच विदेशी खिलाड़ियों पर लग सकती है करोड़ों की बोली

0
301

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) का समय अब करीब आता जा रहा है। एक बार फिर नीलामी में टीमें मजबूती पर नजर रखेंगी। पिछले कुछ सालों में रवींद्र जडेजा, बेन स्टोक्स, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ियों ने अपनी वर्थ साबित की तो वहीं जयदेव उनादकट, पवन नेगी, शेन वॉटसन और युवराज सिंह अपनी ही टीमों पर बोझ बन गए। यानी ये खिलाड़ी अपनी कीमत के साथ न्याय नहीं कर पाए। आईपीएल 2020 के लिए 19 दिसंबर से नीलामी शुरू होने वाली है। ऐसे में पांच खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं जो इस बार करोड़ों में बिक सकते हैं:
इयोन मोर्गन: इंग्लैंड को विश्व कप जितवाने के बाद कप्तान इयोन मोर्गन आईपीएल में वापसी कर रहे हैं। किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए मोर्गन की परफॉर्मेंस अच्छी नहीं रही थी। लेकिन पिछले एक दो सालों में बहुत कुछ बदल गया है। मोर्गन को इस फॉर्मेट में मध्यक्रम का सबसे आक्रामक बल्लेबाज माना जाने लगा है। मोर्गन बिना पिच पर जमे बड़े हिट लगाते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में उन्होंने 41 गेंदों में 91 रन की पारी खेली थी। टी-10 लीग में भी मोर्गन ने आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। इसलिए पूरी उम्मीद है कि मोर्गन को बड़ी कीमत पर खरीदा जाएगा।
क्रिस लिन: आॅस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस लिन को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रिलीज कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें मोटी रकम में खरीदा जा सकता है। केकेआर ने 2019 में उन्हें 9.6 करोड़ में खरीदा था लेकिन वह केवल 405 रन बना पाए। केकेआर को लगता है कि इतने रुपए कुछ दूसरे अच्छे खिलाड़ियों पर खर्च किए जा सकते हैं। हालांकि लिन ने टी-10 लीग में विध्वंसक बल्लेबाज की भूमिका निभाई है। लिहाजा एक बार फिर सबकी निगाहें उन पर होंगी। किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चाहेंगी कि क्रिस लिन उनकी टीम में शामिल हों।
मिशेल स्टार्क: क्या स्टार्क की आईपीएल 2020 में वापसी होगी? क्या वह आईपीएल 2018 के करिश्मे को दोहरा पाएंगे? इन तमाम सवालों का जवाब आईपीएल की नीलामी में 19 दिसंबर 2019 को मिलेगा। मिशेल स्टार्क ने खुद को आईपीएल के लिए उपलब्ध बताया है। लिहाजा बहुत सी टीमें उन्हें लेना चाहेंगी। 2018 में केकेआर ने उन्हें 9.4 करोड़ में खरीदा था। लेकिन चोटिल होने की वजह से केकेआर ने उन्हें अगले साल रिलीज कर दिया। टीमें आज भी स्टार्क की कीमत जानती हैं। केकेआर भी उन्हें वापस चाहेगी। रायल चैलेंजर्स आरसीबी की नजर भी उन पर होगी।
क्रिस मौरिस: दिल्ली कैपिटल्स ने क्रिस मौरिस को रिलीज कर दिया है। यदि इस बार मौरिस को मोटी रकम न मिल पाए तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए। मौरिस को 11 करोड़ में खरीदा गया था, लेकिन लिन की तरह ही वह अपनी कीमत के साथ न्याय नहीं कर पाए। दिल्ली कैपिटल्स एक बार फिर उन्हें टीम में वापस ले सकती है। हालांकि 2019 में उन्होंने 9 मैचों में केवल 32 रन बनाए और 13 विकेट लिए। केकेआर के अलावा किंग्स इलेवन पंजाब भी उन्हें खरीद सकती है। अपने अब तक के करियर में मौरिस ने 187 मैचों में 150.87 की स्ट्राइक रेट से 233 विकेट लिए हैं।
टॉम बेंटन: टॉम बेंटन का नाम इसी साल दुनिया में गूंजने लगा है। समरसैट के इस बल्लेबाज ने ओपनर बाबर आजम के साथ 161.47 की स्ट्राइक रेट से 549 रन बनाए हैं। उनकी इस परफॉर्मेंस के बाद इंग्लैंड टीम से उन्हें बुलावा आ गया। हालांकि 5 मैचों की सीरीज में कोई बड़ा स्कोर नहीं कर पाए। अबू धाबी में हुई टी-10 लीग में क्रिस लिन की तरह ही बेंटन ने भी सबका ध्यान आकर्षित किया है। वह आधुनिक क्रिकेट के प्रतीक बल्लेबाज हैं। इसलिए फ्रैंचाइजीज उन्हें अपनी टीम में लेना चाहेंगी।

  • TAGS
  • No tags found for this post.