IPL 13 की उलटी गिनती शुरु

0
362
IPL 13 की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है.. टीमें धीरे धीरे अपने बेस कैंप की तरफ़ रवाना हो रही है । चेन्नई सुपर किंग की टीम भी दुबई पहुँच चुकी है। वैसे  तो टूर्नामेंट कई मायनों में बेहद खास होगा लेकिन इस  बार ipl का सबसे बड़ा आकर्षण दो कप्तान होगें । भारतीय क्रिकेट टीम को अलविदा कह चुके महेंद्र सिंह धोनी और फटाफट क्रिकेट की कप्तानी के बड़े दावेदार रोहित शर्मा । Itv network से बात चीत करते हुए पूर्व क्रिकेटर रितेंदर सोढी और विराट के कोच राजकुमार शर्मा जी का मानना है कि इस बार रोहित की धूम रहेगी। वैसे भी धोनी के कई ऐसे रिकार्ड है जो इस बार रोहित के रडार पर होंगे आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले भारतीय हैं। उन्होंने अब तक 190 मैचों में 209 छक्के लगाए हैं। उनसे आगे केवल वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स हैं। गेल ने 326 और डिविलियर्स ने 212 छक्के लगाए हैं।
रोहित शर्मा सुरेश रैना के साथ संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं। दोनों ने 194-194 छक्के लगाए हैं। रोहित धोनी से केवल 15 छक्के पीछे हैं। हालांकि, रोहित की पिछली फॉर्म को देखें तो उनके लिए धोनी का यह रिकॉर्ड तोड़ना बहुत टेढ़ी खीर नहीं होगा। यही नहीं वह डिविलियर्स को भी पीछे छोड़ सकते हैं। डिविलियर्स और उनके छक्कों का अंतर सिर्फ 18 है।वैसे इसमें कोई शक नहीं रोहित शर्मा व एम एस धौनी का आइपीएल करियर अब तक बेहद शानदार रहा है। एक कप्तान के तौर पर दोनों जितने इस लीग में सफल रहे एक खिलाड़ी के तौर पर भी दोनों उतने ही सफल हैं। धौनी व रोहित इस लीग में अब तक सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। दोनों खिलाड़ियों ने अब तक कुल 17-17 बार ये कमाल किया है। वहीं इस मामले में दूसरे स्थान पर कई टीमों के लिए खेल चुके यूसुफ पठान हैं। यूसुफ ने कुल 16 बार आइपीएल में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता है। सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों में तीसरे नंबर पर सुरेश रैना हैं। उन्होंने 14 बार ये कमाल किया है। रैना सीएसके के धुरंधर बल्लेबाज हैं और वो आइपीएल के 12वें सीजन तक इस लीग में विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। वहीं केकेआर को दो-दो बार आइपीएल खिताब दिलाने वाले खिलाड़ी गौतम गंभीर इस मामले में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने कुल 13 बार इस लीग में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था।
कौन जीतेगा सबसे ज़्यादा मैंने आफ द मैच का ख़िताब इस सवाल पर विराट के कोच ने धोनी पर अपना दावा लगाया वहीं रितेंदर सोढी ने रोहित पर
कुल मिलाकर एक बात तो साफ़ है कि दो बड़ी और सफल टीमों के बीच इस बार मुक़ाबला इस लिए भी शानदार होगा क्योंकि दोनों कप्तानों के पास इस बार बेहतर प्रदर्शन करने की बड़ी वजह भी है
  • TAGS
  • No tags found for this post.