iPhone यूजर्स कर लें ये 5 सेटिंग्स को ऑन, नहीं तो हो सकती है परेशानी

0
335
iPhone Users Should Turn on These 5 Settings

आज समाज डिजिटल: एप्पल कंपनी का आईफोन खरीदने के बाद उसके यूजर्स सिक्योरिटी को लेकर बिल्कुल ही निश्चिंत हो जाते हैं। लेकिन बता दे कि आईफोन खरीदने के बाद भी इसमें कुछ सेटिंग को ऑन किए बगैर हमेशा के लिए इसे सिक्योर रख पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। बहुत से लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होगी। अगर आप भी एक आईफोन यूजर हैं या फिर इसे खरीदने जा रहे हैं तो इन 5 सेटिंग के बारे में जरूर जान लें।

ऐसे रखें अपने आईफोन को हमेशा सिक्योर

1. अपने आईफोन को हमेशा सिक्योर रखने के लिए फोन का लॉक खोलने के बाद इसकी सेटिंग पर क्लिक करें।
2. यहां जनरल सेटिंग में जाने के बाद सॉफ्टवेयर अपडेट के ऊपर क्लिक करे।
3. अब ऑटोमेटिक अपडेट सेक्शन में जाएं।
4. इसके बाद security responses and system ऑन कर दें।
5. इस सेटिंग को हमेशा याद रखने के लिए इसे सेव करके रख लें।
6. स्मार्टफोन में सिक्योरिटी पैच बार-बार अपडेट किए बिना भी इससे आईफोन को सेफ रखने में मदद मिलती रहती है।

सफारी में करें ये सेटिंग ऑन

आईफोन इस्तेमाल करने वाले लोग सफारी में बार-बार विज्ञापन दिखने से परेशान होते रहते है। इसे बंद करने के लिए सफारी की सेटिंग के ऊपर क्लिक करें। इसके बाद Prevent cross site tracking को ऑन  कर दें। इसके बाद सफारी में क्या सर्च हो रहा है इसे किसी भी वेबसाइट को ट्रैक कर पाना मुश्किल होता है।

ऐसे करें अपने इंटरनेट पैक की बचत

आईफोन यूजर्स को इंटरनेट डाटा जल्दी खत्म होने को लेकर हमेशा से ही शिकायत रहती है। क्योंकि इसमें इंटरनेट इस्तेमाल नहीं करने के बावजूद भी डाटा खत्म हो जाने से लोग परेशान हो जाते हैं। इसके लिए बैकग्राउंड में जो भी ऐप ओपन हो उसे आॅफ कर दें। इसके साथ ही सफारी में जितने भी टैब्स खुले हो उसे आॅफ कर सकते हैं। जिससे आपका इंटरनेट में बचत होगी।

यह भी पढ़ें –Film Pathaan: विवादों के बीच अब इस वजह से सुर्खियां बटोर रही शाहरुख-दीपिका की ‘पठान’

यह भी पढ़ें –Actress Urfi Javed : टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद को दी जान से मारने की धमकी

Connect With Us: Twitter Facebook