(iPhone 17 Series) iPhone यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर है। इसके लिए अलग ही क्रेज है। जब Apple ने iPhone 16 सीरीज लॉन्च की थी, तो भारत में इसका काफी क्रेज था।
iPhone 16 सीरीज की बिक्री भारत में 20 सितंबर से शुरू हो गई थी, लेकिन कुछ यूजर्स iPhone 16 खरीदने के लिए एक दिन पहले से ही स्टोर के बाहर लाइन में खड़े हो गए थे। अब, यूजर्स iPhone 17 सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। iPhone 17 सीरीज को लेकर कई जानकारियां भी सामने आई हैं।
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी iPhone SE, चार और iPhone 17 सीरीज लॉन्च करेगी। अभी तक iPhone 17 Air को लेकर काफी चर्चा हो चुकी है। यह लाइनअप का सबसे पतला मॉडल होगा। एक रिपोर्ट में iPhone 17 Pro और Pro Max के फीचर्स का भी खुलासा किया गया है।
24MP फ्रंट कैमरा?
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी फ्रंट में 24MP कैमरा शामिल कर सकती है। मौजूदा सभी सीरीज में 12MP का फ्रंट सेंसर दिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि, इस बार Apple कोई बड़ा बदलाव कर सकता है।
A19 Pro चिप?
Apple की नई सीरीज में चिप को भी अपग्रेड किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 में लॉन्च होने वाले iPhone 17 Pro और Pro Max में अब तक की सबसे दमदार A19 Pro चिप होगी। वहीं, Air मॉडल में भी A19 चिप होगी।
12GB रैम
17 Pro और Pro Max में 12GB रैम दी जा सकती है। पहली बार किसी iPhone में सबसे बड़ी रैम दी जाएगी। कंपनी का फ्लैगशिप 16 Pro मॉडल फिलहाल 8GB रैम के साथ आता है। इसके अलावा यह भी दावा किया जा रहा है कि iPhone 17 Pro और Pro Max के लिए कंपनी अपनी खुद की वाई-फाई और ब्लूटूथ चिप दे सकती है।
iPhone 17 Pro Max, iPhone 17 Pro कैमरा
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 Pro Max पहला ऐसा iPhone होगा जिसमें तीन 48MP कैमरे होंगे, जिसमें वाइड-अल्ट्रा-वाइड-वाइडटेट्रा प्रिज्म और टेट्रा-प्रिज्म टेलीफोटो लेंस शामिल होंगे।
iPhone 17 Pro Max, iPhone 17 Pro की कीमत और लॉन्च की तारीख
iPhone 17 Pro की कीमत संभवतः अमेरिका में 999 डॉलर और भारत में 1,19,900 रुपये से शुरू हो सकती है। Apple द्वारा iPhone 17 सीरीज को सितंबर 2025 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, Apple की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, इसलिए लीक हुई रिपोर्ट्स पर पूरी तरह से यकीन नहीं किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Realme C55 लग्जरी डिजाइन और दमदार प्रोसेसर से लैस