iPhone 17 Pro Max देखें नया डिज़ाइन और संभावित फीचर्स

0
123
iPhone 17 Pro Max देखें नया डिज़ाइन और संभावित फीचर्स
iPhone 17 Pro Max देखें नया डिज़ाइन और संभावित फीचर्स

(iPhone 17 Pro Max) Apple कंपनी एक प्रीमियम फ़ोन निर्माता कंपनी है, जिसके फ़ोन आजकल भारत में धडले से बिक रहे है, कंपनी हर साल iphone सीरीज का नया मॉडल लॉन्च करती है, इसी के चलते कंपनी अब 2025 में iPhone 17 लॉन्च करेगी, बता दें कि इसी के चलते iPhone 17 Pro Max के कुछ लीक्स सामने आ रहे है यह डिजाइन को लेकर और कुछ दमदार परफॉरमेंस की उम्मीद है। आइये जानें इन संभावित फीचर्स के बारे में…

A19 Pro चिप

जानकारी के मुताबिक कंपनी iPhone 17 pro max में A19 Pro चिप दें सकती है तो अपडेट होने के साथ साथ अछि परफॉर्मन्स भी देगी, हलाकि फ़ोन की बैटरी के बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं मिली है। लेकिन कहा जा रहा है कि बैटरी में भी अपडेट किये गए है ताकि फ़ोन को लम्बे समय तक चलाया जा सके। कैमरा फॉर्मेशन में बदलाव में एक नया, हाई कैमरा और टू-टोन रियर पैनल शामिल है, बेहतर इमेज प्रदान करता है। फ़ोन में 6.9-इंच LTPO AMOLED स्क्रीन, 12 GB RAM, है जो गेमिंग का अच्छा एक्सपीरियंस देगी। 11 से 13 सितंबर, 2025 के बीच लॉन्च की जा सकती है।

खरीदें या नहीं

अगर आप भी इस बात में कन्फुज है की अभी iphone 16 खरीदें या फिर 17 का वेट करे तो आपको बता दें कि अगर आप एडवांस्ड फीचर्स और बेहतरीन डिज़ाइन वाले प्रीमियम स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो iPhone 17 Pro Max एक आकर्षक विकल्प लगता है। लेकिन अगर आपको फ़ोन लेने की जल्दी है तो आप अभी मार्किट में उपलब्ध प्रोडक्ट देखकर खरीद सकते है।

यह भी पढ़ें: Moto G35 5G कैसे है नार्मल यूजर के लिए बेहतरीन विकल्प और बजट

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : मोबाइल फोन की छीना-छपटी करने वाले दो आरोपियो को किया गिरफ्तार