(iPhone 17 Launch date) Apple यूजर्स अब iPhone 17 सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। iPhone 17 लाइनअप को लेकर कई लीक रिपोर्ट ऑनलाइन आ चुकी हैं। नया iPhone सितंबर 2025 में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स बताती हैं कि iPhone 17 लाइनअप का डिज़ाइन और कैमरा अब तक के iPhone मॉडल से काफी अलग होगा।
लीक से पता चलता है कि आने वाले iPhone 17 के डिज़ाइन में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। एक नई लीक में दावा किया गया है कि Apple iPhone 17 सीरीज के रियर कैमरा डिज़ाइन में नया लुक ला सकता है। रियर पैनल का ऐसा ही कैमरा सेटअप Pixel फोन में भी देखने को मिलता है। तो चलिए iPhone 17 सीरीज के संभावित फीचर्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं:-
Apple iPhone 17 के संभावित फीचर्स
iPhone 17 सीरीज के तहत चार मॉडल लॉन्च किए जा सकते हैं: iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और एक नया मॉडल iPhone 17 Slim या Air. iPhone 17 में मौजूदा 6.1 इंच की जगह 6.3 इंच का डिस्प्ले होने की उम्मीद है.
Apple iPhone 17 (लीक) फीचर्स
मौजूदा Apple मॉडल में 12MP का फ्रंट कैमरा है. वहीं, नए फोन में 24MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है. नई सीरीज में बेहतरीन सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. iPhone 17 सीरीज में नई एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग हो सकती है.
सभी मॉडल Apple के नेक्स्ट-जेनरेशन A19 चिप पर काम कर सकते हैं, जिसमें फास्ट परफॉर्मेंस और बेहतर बैटरी बैकअप है. iPhone 17 सीरीज कस्टम ब्लूटूथ और वाई-फाई 7 चिप जैसी सहज कनेक्टिविटी के साथ भी आ सकती है.
iPhone 17 की कीमत और लॉन्च डेट (लीक)
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय बाजार में iPhone 17 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये हो सकती है। हालांकि, Apple ने आधिकारिक तौर पर इस जानकारी का खुलासा नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: Redmi Note 14 Pro 5500 mAh बैटरी के साथ लॉन्च, देखें स्पेसिफिकेशन