आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली :

Apple इस साल के अंत में अपनी आगामी iPhone 14 सीरीज के लॉन्च के लिए तैयार है, जिसमें ऑटोफोकस फीचर से लेस फ्रंट कैमरा देखने को मिलने वाला है। Apple एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने एक ट्वीट में कैमरा फीचर का के बारे में जानकरी शेयर की है।

लीक्स रिपोर्ट के अनुसार, Apple एनालिस्ट ने पुष्टि की है कि इस साल के अंत में आने वाले सभी iPhone में f/1.9 अपर्चर वाले ऑटोफोकस फ्रंट-फेसिंग कैमरे होंगे। यह पिछले iPhones की तुलना में और भी शानदार फोटोज को क्लिक कर सकेंगे क्योंकि इनमे लंबे समय तक फिक्स्ड फोकस सेल्फी शूटर मिलेगा ।

मिलेगा शानदार ब्लर इफ़ेक्ट

ऑटोफोकस सेल्फी कैमरे के फीचर्स के बारे में बात करते हुए, कुओ ने अपने ट्वीट में कहा, “कम एफ-नंबर होने के कारण सेल्फी में पोर्ट्रेट मोड का यूज करते समय बेहतर ब्लर इफ़ेक्ट देखने को मिलने वाला है। ज्यादा एपर्चर सेंसर को अधिक लाइट कैप्चर करने की सुविधा देता है जिसके कारण दिन और रात में शॉट करते समय, फोटो, वीडियो कॉलिंग और लाइव-स्ट्रीमिंग के समय आपको बेहतर अनुभव मिलेगा।

ये भी पढ़ें : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार ने शुरू किया नगर दर्शन पोर्टल, डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ाया एक ओर कदम: 

Connect With Us : Twitter Facebook