Yellow Color में आएगा iPhone 14, फीचर्स ही नहीं अपने लुक से भी सबको करेगा आकर्षित

0
370
iPhone 14 in Yellow Color

आज समाज डिजिटल, iPhone 14 in Yellow Color : अमेरिका की दिग्गज कंपनी Apple ने हाल ही में iPhone 14 सीरीज लॉन्च की थी। अपने शानदार फीचर्स के कारण यह सीरीज यूजर्स को काफी पसंद आ रही है। इसी कारण काफी डिमांड भी है। लेकिन इसी बीच iPhone 14 से जुड़ी एक बड़ी खबर भी आ रही है। iPhone 14 में एक नया कलर लॉन्च होने वाला है। iPhone 14 और iPhone 14 Plus में Yellow Color नया लॉन्च होने वाला है। अगर ऐसा होता है तो बहुत सालों बाद Apple iPhone में Yellow Color लॉन्च करेगा।

इसकी जानकारी चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर सामने आई है जिसके मुताबिक, जापानी ब्लॉग MacOtakara पर दावा है कि आने वाले समय में नया कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा। यह कलर वेरिएंट येलो होगा और गिज्मोचाइना द्वारा इस्तेमाल की गई फोटो में यह काफी आकर्षक लग रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, में MacRumors द्वारा बताया गया है कि कई सूत्रों के द्वारा कंफर्म किया जा चुका है कि Apple की PR टीम अगले प्रोडक्ट की मीडिया ब्रीफिंग की तैयारी कर रही है। यह मीडिया ब्रीफिंग न्यू कलर वेरिएंट के मद्देनजर की जाएगी।

iPhone 14 का नया कलर वेरिएंट लॉन्चिंग
iPhone 14 की लॉन्चिंग इस साल के मध्य में की जा सकती है, जो कस्टमर का ध्यान आकर्षित करने के लिए तैयार किया गया है। यह पहली बार नहीं है, जब कंपनी लॉन्चिंग के करीब 6 महीने कोई नया कलर वेरिएंट लॉन्च करने जा रही हैं। बीते साल कंपनी ने iPhone 13 सीरीज का ग्रीन कलर वेरिएंट पेश किया जा चुका है। अप्रैल 2021 में आईफोन 12 और iPhone 12 mini को पर्पल कलर में पेश किया जा चुका है।

iPhone 14 और iPhone 14 Plus के कलर वेरिएंट

iPhone 14 और iPhone 14 Plus के कलर वेरिएंट की बात करें तो इसमें Blue, Purple, Midnight (Black), Starlight (White/Silver), और Red ऑप्शन मौजूद हैं। वहीं, iPhone 14 Pro में eep Purple, Gold, Silver और Space Black जैसे ऑप्शन देखे जा सकते हैं। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि प्रो मॉडल्स में येलो कलर को पेश किया जाएगा या नहीं।

जानिए iPhone 15 का कलर वेरिएंट

iPhone 15 इस साल सितंबर में दस्तक देगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल लॉन्च होन होने वाले आईफोन में गहरे लाल रंग का इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि अभी तक कंपनी ने इस जानकारी को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया है।

ये भी पढ़ें : Xiaomi Mix Fold 3 कब होगा लॉन्च, सामने आई ये अहम जानकारी

ये भी पढ़ें : Windows 11 का इंसाइडर प्रिव्यू वर्जन लॉन्च, एडवांस्ड ऑडियो मिक्सर से खुद एडजस्ट कर सकेंगे वॉल्यूम

ये भी पढ़ें : Tata Play Binge पर भी ले सकेंगे ShortsTV का मजा, कंपनी ने दर्शकों के हित में लिया ये फैसला

ये भी पढ़ें : Google ने बंद किए चीन, रूस और ईरान से जुड़े 7500 से अधिक यू-ट्यूब चैनल, जानिए वजह

Connect With Us: Twitter Facebook