iPhone 14 Crash Detection Feature ने कैसे बचाई महिला की जान, जानकार आप भी कहेंगे, थैंक्यू एपल

0
491
iPhone 14 Crash Detection Feature

आज समाज डिजिटल, iPhone 14 Crash Detection Feature : आजकल कितनी सारी ऐसी टेक्नोलॉजी आ गई है जिससे न केवल हमारा वर्तमान संवरता है, बल्कि भविष्य में होने वाले किसी नुकसाने से भी पहले ही निपटा जा सकता है। ऐसे ही एक टेक्नोलॉजी एपल ने अपने मोबाइल फोन में दी थी जिसका काफी फायदा हुआ। इस टेक्नोलॉजी का नाम है क्रेश डिटेक्शन।

दरअसल, एपल ने कुछ समय पहले ही अपने iPhone 14 सीरीज को लॉन्‍च किया था। iPhone 14 में कई सिक्योरिटी फीचर्स भी दिए गए हैं। इन्हीं मे से एक बड़ा फीचर ‘क्रैश डिटेक्शन’ है। यह फीचर गंभीर दुर्घटनाओं का पता लगाता है और अपने यूजर्स की सेफ्टी सुनिश्चित करने के लिए SoS अलर्ट जारी करता है। कंपनी ने इस फीचर को सुरक्षा के लिए जारी किया था। वहीं हाल ही में iPhone 14 के इसी फीचर की वजह से एक महिला की जान बच गई। इससे पता चलता है कि इस फीचर ने अपना काम बखूबी निभाया भी है।

दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक कैलिफोर्निया में एक्सीडेंट से पहले पति-पत्नी फोन पर बात कर रहे थे। जानकारी देते हुए शख्स ने बताया कि वो अपनी पत्नी के साथ फोन कॉल पर थे. इस दौरान उन्होंने उसकी चीख सुनी. इसके बाद लाइन डेड हो गया। इसके कुछ सेकंड्स के बाद ही उनके फोन पर उनकी पत्नी के आईफोन कई से नोटिफिकेशन आने लगे। Apple iPhone 14 के क्रैश डिटेक्शन फीचर ने उसकी पत्नी की कार की दुर्घटना के बारे में सूचित किया, जिससे उसने पैरामेडिक्स के आने से पहले ही घटनास्थल पर पहुंच कर सहायता प्रदान की।

कार क्रेश के बाद तुरंत भेजी लोकेशन

इसमें बताया गया है कि उनकी कार क्रैश हो गई है। इसके साथ लोकेशन की भी जानकारी मिल गई और एम्बुलेंस के आने से पहले वो वहां पहुंच गए। Crash Detection फीचर सबसे पहले Emergency SOS को ट्रिगर करता है। कंपनी ने iPhone 14 के साथ क्रैश डिटेक्शन फीचर दिया है. इससे कार एक्सीडेंट या क्रैश होने पर इमरजेंसी नोटिफिकेशन भेजा जाता है।

ये भी पढ़ें : वाट्सएप पर तुरंत बंद करें ये ऑप्शन, कहीं लीक न हो जाएं आपकी इंफोर्मेशन

इससे यूजर की इमरजेंसी लिस्ट में मौजूद पहले रिस्पांडर से कॉन्टैक्ट किया जाता है और उसको घटना की जानकारी लोकेशन डिटेल्स के साथ दी जाती है। iPhone 14 के इस Crash Detection फीचर ने महिला की जान बचा ली। इसके बारे में Reddit पोस्ट कर यूजर ने जानकारी दी गई है।

मोबाइल और वॉच में भी एडवांस सेंसर्स

बता दें कि क्रैश डिटेक्शन का फीचर फिलहाल iPhone 14, iPhone 14 Pro, Apple Watch Series 8 और Apple Watch Ultra में मिलता है। इसके लिए मोबाइल और वॉच में एडवांस सेंसर्स दिए गए हैं. अल्गोरिदम डिवाइस से जानकारी लेकर पता करता है कि क्रैश हुआ है या नहीं, इसके बाद ही असिस्टेंट के लिए कॉल की जाती है।

 Apple के मुताबिक, क्रैश डिटेक्शन फोन को गंभीर कार दुर्घटनाओं का पता लगाने की अनुमति देता है और यूजर्स के आपातकालीन कॉन्टेक्ट्स को सूचित करने के साथ खुद से आपातकालीन सेवाओं को डायल करना शुरू कर देता है। ये फीचर वाहन के फ्रंट-इम्पैक्ट, साइड-इम्पैक्ट, रियर इम्पैक्ट और रोलओवर के समय काम करता है।

Apple ने इस साल iPhone 14 को लॉन्च किया है. ये फोन पिछले वर्जन से थोड़ा बेहतर है। हालांकि, इसके साथ भी भी आपको वही नॉच और प्रोसेसर देखने को मिलेगा।  इसमें A15 Bionic चिपसेट 6-कोर CPU और बेहतर GPU के साथ दिया गया है।

ये भी पढ़ें : महंगाई की मार, सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी, 14 महीनों में 75 फीसदी बढ़े CN के दाम

ये भी पढ़ें : OPPO के स्मार्टफोन पर मिल रहा 25 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, जल्दी कीजिए, आफर कुछ समय के लिए

ये भी पढ़ें : Auto Expo 2023 में इन इलेक्ट्रिक कारों पर रहेगी सबकी निगाहें, सभी का मकसद कम खर्च में ज्यादा रेंज देना

Connect With Us: Twitter Facebook