आईफोन 12 भारत के लोगों के लिए खरीदना आसान नहीं होने वाला है। आईफोन 12 भारत के लोगों के लिए मंहगा होेने वाला है। अगर आप आईफोन 12 खरीदने की सोच रहे हैं तो आप के लिए यह खबर जरूरी है। आईफोन 12 जितने पैसे में आप दुबई की वीकेंड ट्रिप पर भी जा सकते है। जी हां दरअसल भारत सरकार की ओर से मोबाइलों पर जीएसटी चार्ज बढ़ा दिए हैं जिसका परिणाम यह होगा कि आईफोन को चाहने वालों को अब आईफोन 12 के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। भारत सरकार ने मोबाइल पर लगने वाली जीएसटी पर परिवर्तन किया है। मार्च मेंजीएसटी रेट 12% से बढ़ाकर 18% कर दिया था और इसके अलावा इंपोर्टर को 20% की बेसिक इंपोर्ट ड्यूटी के साथ 2% सेस का भुगतान भी करना पड़ता है। भारत सरकार द्वारा लगाए गए जीएसटी के कारण अब आईफोन अमेरिका और दुबई के मुकाबले यहां ज्यादा महंगा मिल रहा है। तुलनात्मक अध्यन किया जाए तो आईफोन 12 की कीमत दुबई के मुकाबले भारत में 30,000 और अमेरिका के मुकाबले करीब 44,000 रुपये महंगा मिलेगा। इस फोन की कीमत अमेरिका 87,792 रुपये है, वही फोन दुबई में 96,732 रुपये का है और भारत में इसकी कीमत 1,29,000 रुपये है. तो इस तरह से भारत और दुबई में कीमत का फर्क करीब 33,168 रुपये का है, वहीं अमेरिका और भारत की कीमत में करीब 42,000 रुपये का फर्क है। जबकि दूसरे मॉडल भी दुबई में 25,000 से लेकर 35,000 रुपये तक सस्ते हैं। इसी कारण सेजिन्हेंआईफोन लेना है वह अपने अमेरिका या दुबईमें अपने जानकारोंया परिवार वालों के माध्यम से ही आईफोन 12 मंगवाने की कोशिश कर रहे हैं।