छात्रा ने 48 हजार रुपये की कीमत वाला iPhone 11 ऑनलाइन मंगवाया, डिब्बा खोला तो आंखें फटी रह गई…

0
624
iPhone 11 from Flipkart Fraud

आज समाज डिजिटल (iPhone 11 from Flipkart Fraud) : आपने ऑनलाइन फ्राॅड के बारे में तो जरूर सुना हाेगा और ऑनलाइन मोबाइल मंगवाने पर उसमें से पत्थर निकलने की भी घटनाएं सामने आई हैं। वहीं अब ऐसा ही नहीं मामला सामने आया है जब एक ग्राहक ने ई कॉमर्स कंपनी Flipkart से आईफोन मंगवाया और उसने जब डिब्बा खोला तो उसमें से निरमा डिटर्जेंट साबुन निकला। यह देखकर ग्राहक की आंखें फटी की फटी रह गई।

ये लेटेस्ट मामला कर्नाटक के कोप्पल जिले से सामने आया है। जानकारी के मुताबिक वहां एक छात्रा ने करीब 48 हजार रुपये की कीमत वाला iPhone 11 बुक किया और जब उसकी डिलिवरी हुई तो उसकी आंखे खुली की खुली रह गई।

दरअसल, हर्षा ने फ्लिपकार्ट से 48,999 रुपये वाला iPhone 11 खरीदा और जब कुछ दिन बाद उनके घर डिलिवरी हुई तो उस बॉक्स में एक कीपैड फोन और 140 ग्राम का निरमा डिटर्जेंट साबुन निकला है। इसके बाद कस्टमर ने कंपनी के कस्टमर केयर पर संपर्क किया तो उन्हें आश्वासन दिया गया कि उनका रिफंड कुछ ही दिनों में कर दिया जाएगा।

मामला पहुंचा कोर्ट

कुछ दिनों तक कंपनी की तरफ से समस्या को सुलझाया नहीं गया और हर्षा इस मामले को कोर्ट लेकर गई और अपनी रकम को वापस मांगा। हर्षा ने बीते साल जुलाई में मामला कोर्ट में दाखिल किया था। इसमें Flipkart के मैनेजिंग डायरेक्टर और Sane रिटेल के मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया, जो एक थर्ड पार्टी सेलर हैं।

फ्लिपकार्ट ने कोर्ट में अपना पक्षा रखा और कहा कि वह एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो ग्राहकों और विक्रेताओं को उत्पादों के आदान-प्रदान में करता है। यह ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट की गलती नहीं है, मगर कोर्ट ने फ्लिपकार्ट से साथ अपनी असहमती दर्ज की।

कोर्ट ने कहा कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सामान बेचने वाली कंपनी से इस तरह के रवैये की उम्मीद नहीं की जा सकती है। ये मामला अनुचित व्यापार, व्यवहार और सेवा में कमी के अंतर्गत आता है। इसके साथ ही 17 मार्च को अदालत ने फ्लिपकार्ट को 74,000 रुपये का भुगतान किया जाएगा। इसमें 48999 रुपये आईफोन की कीमत है, 10 हजार रुपये सेवा में कमी और अनुचित व्यपार के लिए और 15000 रुपये मानसिक पीड़ा और मुकदमेबाजी की लागत है।

ये भी पढ़ें : 10800mAh की बैटरी और 108MP का कैमरा, Doogee S100 स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और अन्य फीचर्स

ये भी पढ़ें : 108MP कैमरा और 8GB रैम, 6000 mAH की दमदार बैटरी के साथ Samsung Galaxy A54 5G लॉन्च, जानिए कीमत

ये भी पढ़ें : Vivo Y78+ जल्द होगा चीन के बाजार में लाॅन्च, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

ये भी पढ़ें : Apple जल्द लॉन्च करेगी OLED स्क्रीन वाला MacBook Air, जानिए क्या कुछ खास मिलेगा

Connect With Us: Twitter Facebook