लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को यूपी पुलिस के मुख्यालय में थे। उन्होंने 47 वीं आॅल इंडिया साइंस कांग्रेस के समपापन समारोह में कहा कि केंद्र सरकार आईपीसी व सीआरपीसी में परिवर्तन करने जा रही है। ये कानून ब्रिटिश काल में बनाए गए थे। ये कानून ब्रिटिश शासन काल के है और ब्रिटिश शासन की प्राथमिकता अपना राज्य संभालना था। लेकिन इसमें नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बदलाव किए जाएंगे। उन्होंने देश के सभी राज्यों के पुलिस बल से बदलाव के संबंध में सुझाव मांगे। साथ ही यह भी कहा कि यह सुझाव निचले स्तर से लिए जाएं और उन पर मंथन करके केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजे जाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो ने इसका मसौदा पहले से भेज रखा है लेकिन वह अपने और सुझाव भी भेज सकता है, क्योंकि यह एक पवित्र प्रक्रिया है। ऐसे परिवर्तन बार-बार नहीं होते। कानून को ज्यादा से ज्यादा सरल और प्रभावी बनाने की जरूरत है।