Auto Expo 2023 के पहले दिन 6 कंपनियों ने पेश की अपने इलेक्ट्रिक कारें, सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही Ioniq 5 Electric SUV

0
412
Ioniq 5 Electric SUV

आज समाज डिजिटल, Ioniq 5 Electric SUV : Auto Expo 2023 के पहले दिन 59 प्रोडक्ट पेश किए गए लेकिन इन सब में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का दबदबा रहा। पहले दिन 6 से ज्यादा कंपनियों ने इलेक्ट्रिक कारें पेश कीं। मारुति, हुंडई, टाटा, किया, MG और BYD जैसी देशी-विदेशी कंपनियों ने करीब 15 ईवी कारें यहां दिखाईं। ये कारें 2023 से 2025 के बीच भारतीय बाजार में आ सकती हैं। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान हुंडई की Ioniq 5 इलेक्ट्रिक SUV ने अपनी ओर खींचा।

साउथ कोरियन कंपनी की Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने Auto Expo 2023 में इसकी कीमतें जारी की हैं। इच्छुक खरीदार नई Electric Car को ऑनलाइन या अथोराइज्ड डीलरशिप पर 1 लाख रुपये की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। 

इसकी कीमत 44.95 लाख रुपए (पहले 5000 कस्टमर्स के लिए एक्स-शोरूम प्राइस) है। इस प्रीमियम EV को बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने पेश किया। ये EV तीन अलग-अलग कलर ऑप्शंस-व्हाइट, ब्लैक और एक्सक्लूसिव मैट सिल्वर कलर में मिलेगी।

Hyundai Ioniq 5 के फीचर्स

फीचर्स के मामले में, Ioniq 5 में हेड-अप डिस्प्ले, वर्चुअल इंजन साउंड सिस्टम, कॉलम टाइप शिफ्ट-बाय-वायर, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, हाईट एडजस्टमेंट के साथ हैंड्स फ्री स्मार्ट पावर टेल गेट, ORVM पर LED टर्न इंडिकेटर्स के साथ आती है। Ioniq 5 में इनोवेटिव व्हीकल-टू-लोड (V2L) फंक्शन भी है। इसके साथ कस्टमर्स कार को किसी भी इलेक्ट्रिक डिवाइस से चार्ज कर सकते हैं। 

इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर 12 इंच के डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 12.3 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट के साथ आती है। 

यह कार मैनुअल रिक्लाइनिंग के साथ पावर स्लाइडिंग रियर सीट्स, लम्बर सपोर्ट के साथ फ्रंट पावर्ड सीट्स, फ्रंट वेंटिलेटेड और हीटेड सीट्स, 8-स्पीकर्स बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, मेमोरी सीट फंक्शन और पैनोरमिक सनरूफ के साथ आती है। इस Electric Car में हुंडई ने क्रैश पैड, स्विच, स्टीयरिंग वील और डोर पैड के लिए बायो-पेंट का इस्तेमाल किया है।

Hyundai Ioniq 5 का डिजाइन (Ioniq 5 Electric SUV)

यह पहला हुंडई ‘Born Electric’ वीइकल है, जिसे बीस्पोक प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर में पैरामीट्रिक पिक्सेल LED हेडलैंप, पैरामीट्रिक पिक्सेल LED टेल-लैंप, ऑटो फ्लश डोर हैंडल और 20-इंच पैरामीट्रिक पिक्सेल डिजाइन अलॉय वील मिलते हैं। 

Hyundai Ioniq 5 की बैटरी क्षमता

इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को दो बैटरी पैक ऑप्शन्स – 58kWh और 72.6kWh के साथ पेश किया गया है। दोनों को AWD और रियर-वील ड्राइव कॉन्फिगरेशन के साथ पेश किया गया है।

छोटे बैटरी पैक के साथ Ioniq 5 एक बार चार्ज करने पर 383km रेंज दे सकती है। बड़ी बैटरी के साथ यह 481km (WLTP साइकिल) की रेंज दे सकती है। यह इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर सुपरफास्ट 800V चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह 18 मिनट में बैटरी को 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है।

Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर 3 कलर ऑप्शनल – ग्रेविटी गोल्ड मैट, मिडनाइट ब्लैक पर्ल और ऑप्टिक वाईट में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें : Auto Expo 2023 में मारुति ने पेश की एथेनॉल से चलने वाली Wagon R, कब होगी लॉन्च, कितनी होगी कीमत

ये भी पढ़ें : खून तक जमा देने वाली ठंड, Photos में देखिए -40 डिग्री तापमान में कैसे रहते हैं लोग

ये भी पढ़ें : क्या आप भी चाहते हैं WhatsApp पर सालों पुराने डिलीट मैसेज वापस लाना, फॉलो कीजिए ये आसान स्टेप्स

ये भी पढ़ें : Samsung यूजर्स के लिए बुरी खबर, इन स्मार्टफोन में वाट्सएप चलना हुआ बंद

Connect With Us: Twitter Facebook