Aaj Samaj (आज समाज),IOL Pharmaceutical Limited and Trident Group Barnala,अखिलेश बंसल, बरनाला : आपातकालीन वक्त में दान को लेकर प्रदेश में अहम भूमिका निभा रही बरनाला की दो दानवीर इंडस्ट्रीज ने इलाका में फैले हुए टी.बी. (क्षय) रोग से पीड़ित लोगों को रोग मुक्त करने के लिए बरनाला जिला की सरकारी समाजसेवी संस्था रेडक्रास सोसायटी को आर्थिक सहयोग दिया है। जिसमें से रेडक्रॉस सोसायटी ने क्षय रोग से पीड़ित 550 मरीजों के इलाज के लिए पोषण किटें वितरित की हैं।
फरवरी महीने से शुरु किया था वितरण अभियान
जानकारी मिली है कि इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, स्टेट शाखा, चंडीगढ़ के निर्देश एवं माननीय उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला रेडक्रॉस सोसायटी बरनाला मैडम पूनम दीप कौर के दिशा-निर्देश पर इलाका की दो इंडस्ट्रीज आईओएल फार्मास्युटिकल लिमिटेड और ट्राइडेंट ग्रुप बरनाला के सहयोग से जिले के टीबी रोगियों को पोषण किटें प्रदान करने का निर्णय लिया गया था। मरीजों के अभिभावकों को पोषण किटें बांटते जिला रेडक्रॉस सोसायटी सचिव सरवन सिंह ने बताया कि फरवरी-2023 के दौरान क्षय रोग से पीड़ित 233 मरीजों के लिए किटें वितरित की गई। मार्च माह के दौरान 198 तथा 19 अप्रैल-2023 महीने में 119 किटों का वितरण किया गया। कुल मिलाकर अब तक 550 किटों का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 6 महीने ( 6 राउंड) पूरे करने के लिए यह प्रक्रिया अगले माह तक जारी रहेगी।
कोरोना संक्रमण में रही इंडस्ट्रीज की विशेष भूमिका
गौरतलब है कि मार्च 2020 में प्रदेश को कोरोना संक्रमण के दौरान ऑक्सीजन, दवाएं आदि प्रबंधन करने में बरनाला के ट्राइडेंट ग्रुप और आईओएल फार्मास्युटिकल लिमिटेड ने सराहनीय व अग्रणी भूमिका अदा की थी। फ्रंट लाइन पर सेवा निभा रहे पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए विशेष कोविड सेंटर का प्रबंध किया था।
यह भी पढ़ें : National Forwarding Service Week:हरियाणा पुलिस अकादमी में मनाया गया राष्ट्रीय अग्रिशमन सेवा सप्ताह
यह भी पढ़ें :ADC Dr. Vaishali Sharma: स्वच्छता से ही किया जा सकता है मलेरिया को समाप्त – एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा