Aaj Samaj (आज समाज), IOC Approval, मुंबई। ओलंपिक में 128 वर्ष बाद फिर क्रिकेट को शामिल कर लिया गया है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यकारी ने क्रिकेट को 2028 के लॉस एंजिलस ओलंपिक में शामिल करने को मंजूरी दी है। मुंबई में कार्यकारी बोर्ड की बैठक के बाद शुक्रवार को इसकी घोषणा की गई।
- 2028 के लॉस एंजिलस ओलंपिक में शामिल करने को दी मंजूरी
इससे पहले 1900 में पेरिस ओलंपिक में हुआ मुकाबला
बता दें कि इससे पहले 1900 के पेरिस ओलंपिक में क्रिकेट खेला गया था। आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा कि कार्यकारी बोर्ड के अधिकारियों ने बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, स्क्वैश और लैक्रोस के साथ क्रिकेट को ओलंपिक में पांच नए खेलों में से एक के रूप में शामिल करने के लॉस एंजिलस आयोजकों के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। हालांकि, सभी नए खेलों को 2028 खेलों में जगह सुनिश्चित करने से पहले आईओसी सदस्यता द्वारा सोमवार को होने वाले मतदान में मत हासिल करने की आवश्यकता होगी।
फरवरी 2022 में की गई थी बिडिंग
इससे पहले, फरवरी 2022 में चीन की राजधानी बीजिंग में जाने-माने भारतीय उद्योगपति मुकेश की पत्नी नीता अंबानी की अगुवाई में आईओसी सत्र के लिए बिडिंग की गई थी और इस ऐतिहासिक बैठक में भारत के पक्ष में 75 वोट तो विपक्ष में मात्र एक वोट पड़ा था। यह बैठक कितनी महत्वपूर्ण है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूरे 40 वर्षों के बाद यह आईओसी का सत्र भारत में हो रहा है।
अरसे से चल रहे थे क्रिकेट को शामिल करने के प्रयास
ओलंपिक में 1900 में जब क्रिकेट का मुकाबला हुआ था तब इंग्लैंड ने फ्रांस को हराकर गोल्ड मेडल जीता है। हालांकि, लंबे समय से क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने के प्रयास चल रहे थे और अब जाकर यह सफल हो पाया है। दरअसल, आईओसी क्रिकेट की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए भारतीय उपमहाद्वीप के बाजार को भुनाने की कोशिश करेगा। इसके लिए पुरुष और महिला टी-20 क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया जाएगा।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिकेट के शामिल होने पर 2024 के पेरिस ओलंपिक में प्रसारण अधिकार 158.6 करोड़ रुपए के मुकाबले 2028 में 1525 करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है। इससे पहले आईसीसी ने लॉस एंजिलस ओलंपिक आयोजन समिति की ओर से ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने की सिफारिश पर खुशी जाहिर की थी।
कॉमनवेल्थ गेम्स में भी हुई है वापसी
क्रिकेट की हाल में कॉमनवेल्थ गेम्स में भी वापसी हुई है। बर्मिंघन कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पुरुष और महिला क्रिकेट को शामिल किया गया था। इससे पहले 1998 कुआलालंपुर में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट को पहली बार शामिल किया गया था।
यह भी पढ़ें :
- Rouse Avenue Court Orders: 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे आप सांसद संजय सिंह
- Amit Shah DSGMC: मोदी सरकार आने पर सिख दंगा पीड़ितों को न्याय मिलना शुरू हुआ
- Supreme Court Reprimand: डार्विन व आइंस्टीन को गलत साबित करने फटकार
Connect With Us: Twitter Facebook