Inzamam ul Haq का आरोप- भारत ने बॉल टेंपरिंग की

0
129
Inzamam ul Haq का आरोप- भारत ने बॉल टेंपरिंग की
Inzamam ul Haq का आरोप- भारत ने बॉल टेंपरिंग की

Inzamam-ul-Haq

नई दिल्ली| विश्व कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान की तरफ से लगातारा बयानबाजी चल रही है। अभी लेटेस्ट बयान की बात करें तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक Inzamam-ul-Haq ने इंडिया पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाया है। इंजमाम के इस बयान से क्रिकेट जगत में नई बहस छिड़ गई है। भारत और आस्ट्रेलिया मैच के बारे में पाकिस्तानी के न्यूज चैनल पर चर्चा चल रही थी।

शो में अपनी बात रखते हुए इंजमाम ने कहा कि टीम इंडिया ने गेंद पर कुछ खास मेहनत की थी, जिसके चलते अर्शदीप नई गेंद से रिवर्स स्विंग कराने लगे। बता दें कि सुपर-8 के अपने आखिरी मैच में भारत ने आॅस्ट्रेलिया को हराया था। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे। उन्होंने डेविड वॉर्नर, टिम डेविड और मैथ्यू वेड को पवेलियन भेजा।

12वें ओवर में रिवर्स स्विंग कैसे होने लग गई – इंजमाम उल हक

शो में अपनी बात रखते हुए इंजमाम ने कहा 15 ओवर के बाद अर्शदीप (Arshdeep Singh) जब गेंदबाजी के लिए आए तो रिवर्स स्विंग होने लगी थी। इसका मतलब ये है कि 12वें और 13वें ओवर तक बॉल रिवर्स स्विंग लायक बन गई थी, लेकिन ये रिवर्स स्विंग के काफी जल्दी था। हक ने कहा कि अंपायर्स को आंखें खुली रखनी चाहिए थीं।

15वें ओवर में अगर अर्शदीप (Arshdeep Singh) रिवर्स स्विंग करा रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि गेंद पर बहुत सीरियस काम हुआ है। अगर ये पाकिस्तानी गेंदबाजों के साथ होता तो शोर मच सकता था। साफ शब्दों में कहें तो इंजमाम का इशारा बॉल टेंपरिंग की ओर था।

इंजमाम Inzamam-ul-Haq के आरोप पर उनके एक साथी एक्सपर्ट ने कहा कि कुछ टीमों के सामने अंपायर्स की आंखें बंद हो जाती हैं। अगर हमारी टीम रिवर्स स्विंग करा रही होती तो बॉल चेक हो जाती।

गेंद हवा के साथ स्विंग कर रही थी- बासित अली

इंजमाम के आरोप पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह केवल इंजमाम का शक है। उन्होंने कहा, “लोग अर्शदीप (Arshdeep Singh) की बॉलिंग के बारे में बातचीत कर रहे हैं, लेकिन क्या उन्होंने वेस्टइंडीज के ग्राउंड पर ध्यान दिया? गेंद हवा के साथ स्विंग कर रही थी, लेकिन हवा के खिलाफ नहीं।

हवा के साथ गेंद तेजी से आ रही थी और उसके खिलाफ धीमी। यहां पर बॉलर वेरिएशन कर रहा था। बॉलर को रफ्तार की और रिवर्स स्विंग की आर्ट की जरूरत होती है। ऐसे में बॉल टेम्परिंग और रिवर्स स्विंग पर जो बातें हो रही हैं, उनका कोई मतलब नहीं है।”

यह भी पढ़ें : Telecommunications Act 2023 : 9 से ज्यादा सिम नहीं ले सकेंगे आप

यह भी पढ़ें : Indian Cricket Team : भारत के पास फिर विश्व कप जीतने का मौका

यह भी पढ़ें : Amity Indian National Football Club का शानदार प्रदर्शन

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi प्रतिपक्ष का नेता बनते ही दिखे नेताओं वाले लुक में

यह भी पढ़ें: UP NEWS : योगी सरकार खेती के लिए देगी और अधिक बिजली

यह भी पढ़ें : Ambala News : शहर को बाढ़ से बचाने की तैयारियों में जुटे अधिकारी