नई दिल्ली। चिदंबरम की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती ही नजर आ रही है। अब उन्हें ईडी मामले में दिल्ली की एक विशेष अदालत ने उन्हें पेश होने को कहा है। उन्हें ईडी के सामने 14 अक्तूबर को दोपहर 3 बजे पेश करने का आदेश दिया है। अदालत ने ये आदेश ईडी के द्वारा पूछताछ के लिए दाखिल याचिका के बाद दिया है। बता दें कि पी. चिदंबरम अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं। ईडी ने शुक्रवार को दिल्ली की एक विशेष अदालत में याचिका दाखिल कर चिदंबरम की पेशी की मांग की थी। ईडी ने अपनी याचिका में कहा था कि आईएनएक्स मीडिया मामले में चिदंबरम से पूछताछ करने की जरूरत है।