Invoices Made For Vehicles Violating The Rules : गलत साइड में चलने वाले 41 वाहनो व लेन के नियमों का उल्लंघन करने वाले 112 वाहनों के किए चालान

0
198
Invoices Made For Vehicles Violating The Rules
Invoices Made For Vehicles Violating The Rules

Aaj Samaj (आज समाज),Invoices Made For Vehicles Violating The Rules,पानीपत: राष्ट्रीय राजमार्ग पर गलत साइड में चलने वाले 41 वाहनो व लेन के नियमों का उल्लंघन करने वाले 112 वाहनों के चालान किए गए। पुलिस महानिरिक्षक ट्रैफिक हाईवे करनाल हरदीप सिंह दुन के निर्देशानुसार व पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गलत साइड में चलने वाले वाहनों 41 वाहनो व लेन के नियमों का उल्लंघन करने वाले 112 वाहनों के चालान किए है।

 

 

गलत लेन पर चलने वाले भारी वाहनों की वजह से होती है दुर्घटना

विशेष अभियान के तहत जिला यातायात पुलिस द्वारा जिले में दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे टोल प्लाजा पानीपत के पास, केसर ढाबा, मनाना, पुलिस लाईन, फ्लाईओवर, बाबरपुर ट्रैफिक थाना पेप्सी पुल के पास एक साथ विशेष टीमें तैनात कर यातायात नियमों का उल्लधन करने वाले भारी वाहनों को रोककर चालान कर कार्यवाही अमल मे लाई गई। डीएसपी ट्रैफिक सुरेश कुमार ने बताया कि भारी व गति प्रतिबन्धित वाहनो को अपनी निर्धारित गति सीमा व बाई लेन मे चले यदि कोई भी वाहन चालक नियम का उल्लंघन करता है तो उसका चालान किया जाएगा। हाईवे पर अधिकतर दुर्घटना गलत लेन पर चलने वाले भारी वाहनों की वजह से होती है, उन्होने बताया कि जिला पुलिस द्वारा इसी क्रम में भारी वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने व पालन सुनिश्चित करवाने हेतु ट्रांसपोर्टरों के साथ यूनियन में गोष्ठी का आयोजन कर ड्राइवरों को जागरूक भी किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Karnal News : करनाल में एक व्यापारी से करोड़ों रुपए की फिरौती की मांग करने वाले दो गैंगस्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :  Municipal Corporation Yamunanagar : सड़के बनी नहर एक करोड़ के नगर निगम की सफाई के दावों की खुली पोल

Connect With Us: Twitter Facebook