लाईन चेंज व गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के किए चालान

0
333
Invoices for line change and driving in the wrong direction
Invoices for line change and driving in the wrong direction

प्रवीण वालिया, करनाल :
गृहमंत्री हरियाणा अनिल विज व पुलिस महानिदेशक हरियाणा पी.के. अग्रवाल भा.पु.से., आई.जी. ट्रैफिक हरदीप सिंह दून भा.पु.से. और पुलिस अधीक्षक करनाल गंगाराम पुनिया भा.पु.से. के आदेशों अनुसार आज जिला पुलिस करनाल द्वारा नैशनल हाईवे-44 पर एक विशेष अभियान के तहत हाईवे पर गलत लाईन व रांग साईड में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के चालान करते हुए, उन्हें सड़क पर सही दिशा व सही लाईन में वाहन चलाने के लिए जागरूक किया गया। जिसमें प्रबंधक थाना यातायात करनाल निरीक्षक जितेन्द्र सिंह व उनकी टीम ने करनाल – कुरूक्षेत्र बार्डर पर करनाल के गांव समानाबाहू के क्षेत्र में नाकाबंदी करके सुबह 10ः00 बजे से सांय 04ः00 बजे तक यह अभियान चलाया।

 गलत लाईन में वाहन चालकों के किए चालान

प्रबंधक थाना व उनकी टीम ने नाकाबंदी के दौरान गलत लाईन में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के चालान किए और उन्हें बताया कि यदि सभी वाहन अपनी निर्धारित लाईन में चलें तो इससे जी.टी. रोड़ पर होने वाली दूर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। प्रबंधक थाना द्वारा बहुत से वाहनों पर रिफलैक्टर टेप भी लगाई गई ताकि धुंध और रात के अंधेरे में दृशयता कम होने पर भी वाहनों को आसानी से देखा जा सके, इसके साथ ही उनके द्वारा रांग साईड में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के भी चालान किए गए। उन्होंनें वाहन चालकों से कहा कि वाहन चलाते समय नियमों का पालन केवल ट्रैफिक चालान से बचने के लिए न करके बल्कि स्वयं को व दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए करें। उन्होंनें चालकों को समझाया कि जीवन अनमोल है इसे लापरवाही से वाहन चलाकर न गवाएं और यातायात नियमों का पालन करें।

यातायात को व्यवस्थित करने के लिए उठाये कदम

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक करनाल ने बताया कि माननीय गृहमंत्री हरियाणा अनिल विज व पुलिस महानिदेशक हरियाणा पी.के. अग्रवाल भा.पु.से., आई.जी. ट्रैफिक हरदीप सिंह दून भा.पु.से. के आदेशों अनुसार जिला पुलिस द्वारा यह विशेष अभियान चलाया गया जिसमें हाईवे पर वाहन चलाने वाले 285 वाहन चालकों के चालान किए गए। उन्होंनें कहा कि इस प्रकार के अभियान में पुलिस का मुख्य उदेश्य जी.टी. रोड़ पर यातायात को व्यवस्थित करके दुर्घटनाओं में कमी लाना है, उन्होंनें बताया कि प्राय देखने में आया है कि हाईवे पर चलते समय भारी वाहन दांई लाईन में चले जाते हैं या कुछ वाहन चालक गलत दिशा में वाहन चलाते हैं जबकि उनके ऐसा करने से पीछे से या दूसरी ओर से तेज गति से आ रहे वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और हाईवे के उपर इस तरीके से लाईन बदलना व रांग साईड में वाहन चलाना दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण भी पाया गया है।

ये भी पढ़ें : बीपीएल परिवारों को रोजगार के लिए निगम की ओर से दिया जाता है ऋण : डॉ. जयकृष्ण आभीर

ये भी पढ़ें : निगदू के समीप सड़क हादसे में एक की हुई मौत, एक हुआ गंभीर रूप से घायल

ये भी पढ़ें : विधवा प्रकोष्ठ की त्रैमासिक बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook