नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यूपी में कांग्रेस की मजबूती के लिए जोरशोर से काम कर रहीं हैं। वह यहां एक बार फिर से कांग्रेस के खोए जनाधार को तलाश रहीं हैं और जमीनी स्तर पर काम कर रहीं हैं। वह लगातार ट्विटर पर भी यूपी से जुड़े मुद्दों को उठाती रहीं हैं। कांग्रेस ने अपना 135वां स्थापना दिवस पूरे देश में मनाया। संविधान बचाओ, भारत बचाओ के नारे के साथ कांग्रेस पार्टी ने देश के कई स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला। उन्होंने आज लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बात की और बताया कि उन्होंने आज राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान वह प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई को लेकर यूपी योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर बरसीं। इस दौरान मीडियाकर्मियों ने उनसे कई सवाल किए। एक सवाल उनसे बिना हेलमेट के स्कूटी पर सवार होने के संदर्भ में किया गया तो उन्होंने बड़ी सहजता से सवाल को टाल दिया और कहा कि इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। हम फाइन भर देंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सुरक्षा से बड़ा मुद्दा राज्य की सुरक्षा का है। बता दें कि बीते शनिवार को बीते शनिवार को प्रियंका पूर्व आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी के परिजनों से मिलने उनके घर जा रही थीं, तब कथित तौर पर यूपी पुलिस ने उन्हें रोका और जबरदस्ती की थी। जिसके बाद वह स्कूटी पर सवार होकर कुछ दूर तक गर्इं और बाद में पैदल चलकर उनके घर पहुंची थीं। इस दौरान न तो प्रियंका गांधी ने और न ही स्कूटी चला रहे शख्स ने हेलमेट पहना था। इसी कारण गाड़ी के मालिक का 6100 रुपए का चालान कटा गया है। लखनऊ ट्रैफिक पुलिस के द्वारा यह चालान काटा गया है।