न्यू मुखीजा कॉलोनी के हर घर में पूजित अक्षत सहित निमंत्रण व भगवान रामचन्द्र जी का चित्र भेंट किया 

0
141
Invitation with worshiped Akshat received from Yodhya Dham
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : स्वयंसेवक संघ व हिन्दू विश्व परिषद के सदस्यों द्वारा सम्पर्क अभियान के तहत वेद मन्दिर के सहयोग से न्यू मुखीजा कॉलोनी के हर घर में अयोध्या धाम से प्राप्त पूजित अक्षत सहित निमंत्रण पत्र व मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचन्द्र जी का चित्र भेंट किया गया। केशव उपनगर के अध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्रा ने 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित बाल विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सभी लोगों से श्रद्धापूर्वक सम्मलित होने का आग्रह किया। उन्होने बताया कि 22 जनवरी के दिन लगभग 70 देशों के प्रतिनिधि सहित हमारे देश के प्रधानमंत्री सहित अन्य नेताओं व बड़ी मात्रा में सुरक्षा जवानों की तैनाती व बड़ी भीड़ के कारण अयोध्या जाने से रामभक्तों असुविधा हो सकती है तो हम सभी से आग्रह है कि आप अपने अपने घरों व नजदीक के मंदिरों में 5-5 दीप जलाकर महा दीपावली जैसा त्यौहार मनाये। रामजी ने इस शुभ अवसर पर पूरे हिन्दू समाज को एकजुट होने का अवसर दिया है। साथ ही साथ हमारे लिए प्रसन्नता का विषय है कि हमारे सिख, जैन, बौद्ध व कुछ एक मुस्लिम भाई जो हमारे सनातन का ही हिस्सा है बड़े जोर-शोर से इस आयोजन में भाग ले रहे है और निमंत्रण देने में हमारे सहयोगी बने है। भगवान रामजी की कृपा सभी पर बनी रहे और देश विकास की राह पर निरंतर अग्रसर रहे। इस सम्पर्क अभियान में मुख्यतौर अरविंद सिंह, विजय प्रकाश मिश्रा, रेनिका सिंह, उर्मिला बजाज, सुमन जिंदल, ममता राठी, हिना अरोड़ा सहित बहुत सी मातृ शक्तियों ने हर्षों उल्लास से हिस्सा लिया।