दिनेश मौदगिल, लुधियाना :
समूह वाल्मीकि एकता मंच की ओर से भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष में 17 अक्टूबर को विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू , विधायक सुरेंद्र डावर, विधायक संजय तलवार , विधायक राकेश पांडे, मेयर बलकार सिंह संधू आदि विशेष तौर पर शामिल होंगे। इस संबंध में एकता मंच के राजेंद्र हंस, जोधाराम जख्मी, संजीव खंडू, मनोज सहोता टोनी, अजय पाल दिसावर ने बताया कि शोभायात्रा में विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि की विशेष तौर पर शामिल होंगे। इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी शोभायात्रा में पहुंचेंगे। शोभा यात्रा छावनी से शुरू होकर घंटाघर से होते हुए चौड़ा बाजार में प्रवेश करेगी , जबकि इसका समापन समारोह घाटी मुहल्ला चौक में किया जाएगा। इस संबंध में आज एकता मंच के प्रतिनिधियों ने मार्केट कमेटी के चेयरमैन दर्शन लाल बवेजा, और हरबंस सिंह चीमा, आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज मदन लाल बग्गा को विशेष तौर पर निमंत्रण दिया । इस अवसर पर जितेंद्र वैरायटी , विपन कल्याण, ऋषि जैन , पप्पा बत्रा, लकी नाहर, रवि अटवाल, राजू सभरवाल , अब्दुल रूफ अब्दुल्ला , मुनि आदिया, सोमनाथ बाली, विनोद एकलव्य, हैप्पी अटवाल आदि विशेष तौर पर शामिल हुए।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.