पानीपत की ऐतिहासिक धरती पर ऐसा कार्यक्रम होना सौभाग्य की बात: संजय भाटिया

0
321
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत(Panipat News)मॉडल टाऊन स्थित गुरुद्वारा से पानीपत साईकिल क्लब द्वारा मॉडल टाऊन क्षेत्र में साईकिल रैली निकाली गई जिसमें पानीपत साईकिल क्लब के सैकड़ों सदस्यों ने भाग लिया। इस रैली को झण्डी दिखाने के लिए सांसद संजय भाटिया व उपायुक्त सुशील सारवान ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की।

 

पानीपत की ऐतिहासिक धरती पर ऐसा कार्यक्रम होना सौभाग्य की बात: संजय भाटिया
पानीपत की ऐतिहासिक धरती पर ऐसा कार्यक्रम होना सौभाग्य की बात: संजय भाटिया

अनेकों संस्थाओं के युवाओं ने भी भाग लिया

झण्डी दिखाने के उपरान्त सांसद संजय भाटिया ने कहा कि ऐसा कार्यक्रम पानीपत की ऐतिहासिक धरती पर होना बड़े ही गर्व की बात है। प्रदेश सरकार ने यह बड़ा महत्वपूर्ण निर्णय लिया जोकि गुरुओं के ऐतिहासिक जीवन को दर्शाते हुए आज की युवा पीढी को प्रेरित करने का कार्य करेगा। इस दौरान पानीपत साईकिल क्लब के सदस्यों द्वारा पूरे मॉडल टाऊन क्षेत्र में रैली निकालकर गुरु श्री तेग बहादुर जी के प्रकाश उत्सव आयोजित कार्यक्रम का शहर की जनता को निमंत्रण देने का कार्य किया। इस दौरान साईकिल क्लब के इस कार्यक्रम शहर के अनेकों संस्थाओं के युवाओं ने भी भाग लिया।