Invitation For The Procession Of Maharaja Agrasen : मेन बाजार के दुकानदारों को दिया महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा का निमंत्रण

0
291
Invitation For The Procession Of Maharaja Agrasen
Invitation For The Procession Of Maharaja Agrasen
Aaj Samaj (आज समाज),Invitation For The Procession Of Maharaja Agrasen,पानीपत : रविवार को पानीपत के मेन बाजार में महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य 15 अक्टूबर को होने वाली महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा का निमंत्रण देने पहुंचे। इस दौरान समाजसेवी संजय अग्रवाल ने मेन बाजार की सभी दुकानों पर जाकर सभी को महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया वहीं सभी दुकानदारों को बताया कि आने वाली 15 अक्टूबर को पानीपत के ऐतिहासिक देवी मंदिर से दोपहर 2:00 बजे शोभायात्रा का शुभारंभ किया जाएगा जो की पानीपत की बाजारों से होती हुई महाराजा अग्रसेन चौक पर पहुंचेगी इस यात्रा में 18 सफेद घोड़े होंगे जिन पर महाराजा अग्रसेन जी के 18 पुत्रों के नाम से बने 18 गोत्रों के युवक व युवतियां यात्रा की अगुवाई करेंगी।

अग्रवाल समाज के लगभग 5 हजार के करीब बड़े बुजुर्ग युवा साथी एवं महिलाएं शामिल होंगी

यात्रा की शोभा बढ़ाने के लिए भारत का नंबर वन जिया बैंड भी शामिल होगा। वहीं नासिक ढोल नगाड़ों के साथ भगवान श्री गणेश जी, भगवान शिव, भगवान राम और मां सीता, भगवान बालाजी हनुमान जी, अग्रवाल समाज की कुलदेवी मां लक्ष्मी एवं अग्रवाल समाज के कुल देवता महाराजा अग्रसेन का स्वरूप यात्रा में शामिल होगा। इस यात्रा के दौरान सभी साथियों को भगवा रंग की पगड़ी बांधी जाएगी। इस यात्रा में अग्रवाल समाज के लगभग 5 हजार के करीब बड़े बुजुर्ग युवा साथी एवं महिलाएं शामिल होंगी। वहीं समाजसेवी संजय अग्रवाल ने सभी दुकानदारों को निमंत्रण देते हुए कहा कि इस यात्रा में 36 बिरादरी शामिल होकर महाराजा अग्रसेन जी की शोभायात्रा की शोभा बढ़ाइएगी।

यह भी पढ़े  : Aaj Ka Rashifal 08 October 2023 : इस राशि के लोगों को करना पड़ सकता है चुनौतियों का सामना, जानें अपना राशिफल

यह भी पढ़े  : Chandigarh and Haryana Journalist Union : यशपाल कादियान जिलाध्यक्ष व रतनमान बने चंडीगढ़ एण्ड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन के चेयरमैन

Connect With Us: Twitter Facebook