आरपीएस विद्यालय में इन्वेस्टीचर सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन, विद्यालय के 60 छात्र-छात्राओं को मिली विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियां

0
592
Investiture Ceremony At RPS Vidyalaya
Investiture Ceremony At RPS Vidyalaya

नीरज कौशिक, Mahendragarh News : आरपीएस विद्यालय की मिडिल विंग में शनिवार को इन्वेस्टीचर सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें चयनित 60 छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियां देते हुए उन्हें बैज लगाकर सम्मान किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य सुभाष यादव ने कहा कि विद्यार्थी जीवन मानव जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।

ये भी पढ़ें : ग्राम दर्शन पोर्टल ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए निभा रहा है अहम भूमिका

Investiture Ceremony At RPS Vidyalaya
Investiture Ceremony At RPS Vidyalaya

कार्यक्रम में विद्यालय के 60 बच्चों का किया गया चयन

यह मानव के भविष्य निर्माण का समय होता है। जो छात्र-छात्राएं जीवन के इस पड़ाव के महत्व को समझ जाते हैं वे जीवन में सफलता की राह पर आगे बढ़ते हैं। विद्यार्थी जीवन में ज्ञानार्जन के साथ-साथ विभिन्न जिम्मेदारियों को भी समझने समझना आवश्यक होता है। इसी उद्देश्य को लेकर शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को जिम्मेदारियों के निर्वहन की राह दिखाई जाती है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अनुशासन में रहते हुए विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने तथा मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विंग हैड ममता यादव ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यालय के 60 बच्चों का चयन किया गया। जिन्हें हाउस कैप्टन, वाइस कैप्टन तथा वॉलिंटियर की जिम्मेदारी दी गई।

इस प्रकार दी गयी जिम्मेदारियां

उन्होंने बताया कि मदर टेरेसा हाउस में आठवीं कक्षा से फलक को कैप्टन, राहुल को वाइस कैप्टन, रामानुजन हाउस में आठवीं कक्षा से नीलाक्षी को कैप्टन तथा रोनक को वाइस कैप्टन, एपीजे अब्दुल कलाम हाउस में कक्षा आठवीं से आदित्य को कैप्टन तथा अदिति को वाइस कैप्टन, कल्पना चावला हाउस से पारुल को कैप्टन तथा जनिन सैनी को वाइस कैप्टन की जिम्मेदारी दी गई। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर सभी हाउस इंचार्ज, स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : 29 मई को धर्मनगरी से होगा आमजन के हितों की लड़ाई का शंखनाद- सुखवीर चहल