Haryana News: हरियाणा महिला आयोग को नहीं दी जा रही महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण केस की जांच रिपोर्ट

0
143
Haryana News: हरियाणा महिला आयोग को नहीं दी जा रही महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण केस की जांच रिपोर्ट
Haryana News: हरियाणा महिला आयोग को नहीं दी जा रही महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण केस की जांच रिपोर्ट

पुलिस अफसर को बचाया जा रहा : रेणु भाटिया
(आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में एक पुलिस अधिकारी द्वारा महिला पुलिसकर्मियों का यौन शोषण करने के मामले में जांच रिपोर्ट महिला आयोग को न देने पर आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कड़ी नाराजगी जताई है। रेणु भाटिया ने कहा कि इस मामले में एसआईटी गठित की गई थी।

उसने आज तक क्या जांच की। इसकी रिपोर्ट मांगी गई थी। लेकिन महिला आयोग को रिपोर्ट नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि विभाग की इस कार्यप्रणाली से ऐसा लगता है कि जैसे यौन शोषण के आरोपी पुलिस अफसर को बचाया जा रहा हो। रेणु भाटिया ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि डीजीपी शत्रुजीत कपूर अपने एक अफसर को बचाने के लिए 8 महिला पुलिसकर्मियों की बलि न लें। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस मामले में आयोग को एक बड़ा क्लू मिला है। जल्द ही इसे अरेस्ट करवाकर पूछताछ की जाएगी।

छुट्टी पर भेजने की सिफारिश की थी

भाटिया ने यह भी कहा कि महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण मामले में पुलिस की लापरवाही साफ तौर से दिखाई दे रही है। रिपोर्ट दर्ज न करना, पीड़ित कर्मियों से बातचीत न करना, इससे पता चलता है कि पुलिस अफसर को बचाया जा रहा है। हालांकि, इस मामले में जींद के जिस रढ पर आरोप लगे थे, सरकार उसे रेलवे में ट्रांसफर कर चुकी है। जबकि महिला आयोग ने आरोपी एसपी को छुट्टी पर भेजने की सिफारिश की थी।

चिट्ठी वायरल होने के बाद सुर्खियों में आया था मामला

दरअसल, अक्टूबर माह में सीएम नायब सैनी को लिखी एक चिट्ठी वायरल हुई थी। उसमें दावा किया गया था कि जींद में पुलिस की 8 महिला कर्मचारियों का यौन शोषण किया जा रहा है। इसमें कुछ महिला पुलिसकर्मियों के नाम भी थे। चिट्ठी वायरल होने के बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया।

ये भी पढ़ें : हरियाणा शिक्षा विभाग के कर्मचारी का सर्विस बेनिफिट रोकने पर पांच अधिकारियों का वेतन रोकने के हाईकोर्ट ने दिए आदेश