Haryana News: हरियाणा में आईपीएस अधिकारी पर यौन शोषण के मामले की जांच पूरी

0
148
Haryana News: हरियाणा में आईपीएस अधिकारी पर यौन शोषण के मामले की जांच पूरी
Haryana News: हरियाणा में आईपीएस अधिकारी पर यौन शोषण के मामले की जांच पूरी

एसआईटी ने डीजीपी को सौंपी रिपोर्ट
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के आईपीएस अधिकारी पर लगे महिला पुलिस कर्मियों के यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए गठित एसआईटी ने अपनी जांच पूरी कर ली है। जांच पूरी करने के बाद एसआईटी ने रिपोर्ट डीजीपी शत्रुजीत कपूर को सौंप दी है। वहीं हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने एसआईटी रिपोर्ट नहीं मिलने की बात कही है।

चेयरपर्सन का कहना है कि रिपोर्ट उनको भी दी जानी चाहिए थी मगर महिला आयोग को रिपोर्ट अभी तक नहीं दी है। रेणु भाटिया ने ही एसआईटी रिपोर्ट डीजीपी को सौंपे जाने की पुष्टि की है। बता दें कि रेणु भाटिया इससे पहले बड़े पुलिस अधिकारियों पर आईपीएस को बचाने का दावा कर चुकी हैं। रेणु भाटिया अभी आईपीएस अधिकारी के खिलाफ एफआईआर नहीं दर्ज करने की बात भी कह चुकी हैं।

पीड़ित महिला पुलिस कर्मियों ने सीएम को लिखी भी चिट्ठी

26 अक्टूबर 2024 को हरियाणा में एक आईपीएस आॅफिसर पर महिला पुलिसकर्मियों ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे। महिला पुलिसकर्मियों ने इसको लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को चिट्ठी लिखी थी। यह चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।

इस पर 7 महिला पुलिसकर्मियों के साइन भी थे। चिट्ठी में आरोप लगाया गया था कि आईपीएम आॅफिसर ने एक महिला पुलिस अधिकारी से मिलकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाब बनाया और ऐसा नहीं करने पर वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट खराब करने की धमकी तक दी। सीएम को लिखे पत्र में महिला पुलिसकर्मियों ने कहा है कि अगर उनकी शिकायत पर गौर नहीं किया तो वह आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाएंगी।

ये भी पढ़ें : HMPV Cases: देश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 12 हुई