गुरदासपुर; इंटक का चुनाव, राम लुभाया बने सीनियर उपप्रधान

0
376
गगन बावा, गुरदासपुर;
इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) जिला गुरदासपुर की बैठक जिला प्रधान पलविन्दर सिंह बैंस की अध्यक्षता में हुई। संगठन को सही ढंग से चलाने के लिए अगले दो साल के लिए नया चुनाव किया गया। इस चुनाव में राम लुभाया को सीनियर उपप्रधान, खजान मसीह को उपप्रधान, धर्म पाल और राज कुमार को महासचिव, सुनील कुमार को सचिव, मास्टर कृष्ण लाल को आफिस सचिव, रविन्द्र कुमार बोबी को प्रेस सचिव, तरसेम लाल, प्रकाश चन्द, काजल भरियाल और एडवोकेट मीना महाजन को कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों व वर्करों ने संगठन को चलाने के लिए सेवाएं देने का प्रण किया।