Intoxicating fruity served as prasad
आज समाज डिजिटल, गुरुग्राम:
Intoxicating fruity served as prasad : यहां एक मेले के दौरान भक्तों को नशीली फू्रटी पिला दी गई। इससे मेले में आए 28 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। इन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। इन में 10 बच्चे भी शामिल हैं। फरुखनगर के मुबारिकपुर में माता का मेला लगा था। बीमार लोगों को कल देररात सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां शुरुआती इलाज के बाद सभी की हालात पहले से बेहतर हैं।
यहां नवरात्र के बाद लगता है मेला
नवरात्रों के बाद मुबारिकपुर में माता का मेला लगता है। इस मेले में लोग यहां पहुंचते हैं। बेहोश लोगों में अधिकतर जींद जिले से आए थे। देररात जब यह लोग माता के दर्शन कर मंदिर के पास ही सो रहे थे तो उसी दौरान एक व्यक्ति ने इन लोगों को प्रसाद के रूप में फ्रूटी दे दी। लोगों ने जैसे ही फ्रूटी पी वह कुछ ही देर में सुध-बुध खो बैठे। इसके बाद एक के बाद एक सभी बेहोश होते चले गए। इसके बाद वहां मौजूद अन्य लोगों ने बिगड़ते हालातों के बीच सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल सभी मरीज खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
उल्टी के बाद बेहोश हो गए भक्त
कुछ चश्मदीदों ने बताया कि जैसे ही लोगों ने प्रसाद पिया तो कई लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। कई को तो उल्टियां होने लगीं और वह बेसुध होते चले गए। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस उस अज्ञात व्यक्ति के बारे में पता लगाने में जुटी है जिसने इस घटना को अंजाम दिया है। हालांकि अभी तक ना तो किसी का नाम सामने आया है और ना हीं भक्तों को नशीला पदार्थ की पिलाने की वजह सामने आ पाई है।
Intoxicating fruity served as prasad
Read Also : अंग्रेजी शराब और कड़वी, 150 रुपये प्रति बोतल बढ़ाए, देसी सस्ती
Read Also : बंदिश खत्म! सुबह से रात्रि इतने बजे तक शिमला में खुलेंगी दुकानें