Interstate organized crime syndicate busted by Punjab Police:पंजाब पुलिस द्वारा अंतरर्राज्यीय संगठित अपराध सिंडीकेट का पर्दाफाश

0
179
पंजाब पुलिस द्वारा अंतरर्राज्यीय संगठित अपराध सिंडीकेट का पर्दाफाश
पंजाब पुलिस द्वारा अंतरर्राज्यीय संगठित अपराध सिंडीकेट का पर्दाफाश

चंडीगढ़/ अमृतसर (आज समाज)। अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने खरड़ के एक फ्लैट से एक अंतरर्राज्यी संगठित अपराध सिंडीकेट के सरगना को उसके चार साथियों सहित गिरफ्तार किया है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि सिंडीकेट के सरगना की पहचान अमृतसर के प्रेम नगर के रहने वाले जय शर्मा उर्फ सुखा पिस्तौल अंबरसरिया के तौर पर हुई है, जबकि चार सदस्यों की पहचान अमृतसर की संधू कालोनी के निखिल शर्मा उर्फ लाला, अमृतसर के कोट खालसा के मौनी, अर्पित ठाकुर और करन शर्मा दोनों निवासी हिमाचल प्रदेश, जिला बिलासपुर श्री नैना देवी, के तौर पर हुई है। आरोपी सुखा पिस्तौल का पुराना अपराधिक रिकार्ड है जिसके खिलाफ आर्म्ज एक्ट, लूट- छीन और चोरी के सात मामले दर्ज हैं।

पुलिस टीमों ने इनके कब्जे से दो .32 बोर के पिस्तौल सहित तीन मैगजीन और आठ जिंदा कारतूस •ाी बरामद किए है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपी सुखा पिस्तौल द्वारा अपने साथियों सहित मध्य प्रदेश के खंडवा में नाजायज हथियारों की खरीद- फ्रोख्त करने संबंधित मिली •ारोसेयोग सूचना के बाद थाना सिविल लाइन अमृतसर की टीमों ने उनकी गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश से वापिस आने पर पुलिस टीमों ने खरड़ में उनके टिकानो का पता लगा लिया।

डीजीपी ने कहा कि इस पर तेजी के साथ कार्यवाही करते, एडीसीपी सीटी- 2 अ•िामन्यु राणा की निगरानी में पुलिस टीमों ने एक फ्लैट पर छापेमारी की और स•ाी आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे में से दो पिस्तौल सहित हथियार बरामद किए। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि मुलजिम विरोधी गिरोह के सदस्यों पर हमला करने की योजना बना रहे थे। उन्होंने कहा कि मुलजिमों पर •ाारतीय न्याय संहिता ( बीएनएस) की नई शामिल की धारा 111 ( संगठित अपराध) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस कमिश्नर अमृतसर रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि यह अपराधिक गिरोह चोरी, लूट- छीन और हथियारों की तस्करी सहित अपराधिक वारदातों में शामिल थी। उन्होंने कहा कि इस मोडयूल के अगले- पिछले संबंधों का पता लगाने और एमपी- आधारित हथियारों के तस्करों की पहचान करने के लिए आगे वाली जांच जारी है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारियां और बरामदगी की उम्मीद है।